Bihar Assembly Elections 2025

Parineeti Raghav Wedding Video: परिणीति ने शादी में गाया स्पेशल सॉन्ग, राघव बोले- सोचा नहीं था ऐसा तोहफा मिलेगा, देखें वीडियो

Parineeti Chopra-Raghav Chadha: परिणीति चोपड़ा ने उदयपुर के होटल 'द लीला पैलेस' में हाल ही में अपने कॉलेज फ्रेंड राघव चड्ढा से शादी की थी.

Imran Khan claims

Parineeti Chopra-Raghav Chadha: परिणीति चोपड़ा ने उदयपुर के होटल 'द लीला पैलेस' में हाल ही में अपने कॉलेज फ्रेंड राघव चड्ढा से शादी की थी. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. आज दोनों की शादी का एक वीडियो भी इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. यह वीडियो वाकई में बेहद खास है.

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को शादी के दिन परिणीति चोपड़ा ने बड़ा सरप्राइज दिया. परिणीति ने राघव चड्ढा के लिए खुद बनाया हुआ गाना गाया.  एक महीने तक परिणीति चोपड़ा ने इस गाने पर काम किया. राघव चड्ढा को इस सरप्राइज की जानकारी तक नहीं थी.  राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करते हुए परिणीति को थैंक यू कहा और खुद को दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान बताया.

फ्लाइंग किस करते दिखे राघव

वीडियो में जहां राघव परिणीति को फ्लाइंग किस करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं परिणीति ने अपने जीवनसाथी के लिए एक स्पेशल गाना गाया है. इस वीडियो को खुद राघव चड्ढा ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और अपनी पत्नी परिणीति की आवाज की भूरी-भूरी प्रशंसा की है.

राघव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि मुझे कभी इस तरह का गिफ्ट मिलेगा, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी सिंगर वाइफ मुझे सरप्राइज देना पसंद करती है! मैं वास्तव में अभिभूत हूं...तुम्हारी आवाज मेरे जीवन...हमारे जीवन.. का साउंडट्रैक बन गई है...धन्यवाद मिस चड्ढा. मैं खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान मानता हूं कि तुम मेरे साथ हो.'

बारात के समय का है यह वीडियो

यह वीडियो तब का है जब राघव बारात लेकर होटल लीला में एंट्री मारते हैं. राघव के एंट्री मारते ही दूर होटल के किसी कमरे से उन्हें छुपकर देख रहीं परिणीति एक्साइटेड हो जाती हैं और जोर से चिल्लाने लगती हैं. इसके बाद जैसे ही परिणीति लॉन्ज में आती हैं राघव उनकी तरफ फ्लाइंग किस करते हैं. जैसे ही परिणीति राघव के करीब आती हैं वैसे ही बैकग्राउंड में एक गाना बजना शुरू हो जाता है. इस गाने की खास बात ये है कि इस गाने के आवाज देने के अलावा लिखा भी परिणीति ने ही है. इस वीडियो पर फैंस के जोरदार कमेंट्स आ रहे हैं. फैंस इस कपल को उनकी शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' के टीजर पर फैंस की प्रतिक्रिया ने बता दिया कि बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी या निकलेगा दिवाला


 

 

 

India Daily