Param Sundari Collection Day 4: 'परम सुंदरी' को हिट होने के लिए कमाना होगा इतना पैसा? जानें मंडे टेस्ट में फिल्म फेल हुई या पास

'परम सुंदरी' ने रिलीज के पहले वीकेंड में दर्शकों का दिल जीत लिया था, लेकिन वीकडेज की शुरुआत के साथ ही फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है. चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म ने भारत में केवल 3.50 करोड़ रुपये नेट की कमाई की, जो पिछले दिन के 10 करोड़ रुपये से कहीं कम है.

social media
Antima Pal

Param Sundari Collection Day 4: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' ने रिलीज के पहले वीकेंड में दर्शकों का दिल जीत लिया था, लेकिन वीकडेज की शुरुआत के साथ ही फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है. चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म ने भारत में केवल 3.50 करोड़ रुपये नेट की कमाई की, जो पिछले दिन के 10 करोड़ रुपये से कहीं कम है. इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन अब 30.25 करोड़ रुपये नेट (36.50 करोड़ रुपये ग्रॉस) हो गया है.

विदेशी बाजारों में भी 'परम सुंदरी' की रफ्तार धीमी पड़ गई है. चार दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में फिल्म ने करीब 1.5 मिलियन डॉलर (लगभग 12.50 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म का वैश्विक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 49 करोड़ रुपये तक पहुंचा है, जो अभी भी 50 करोड़ रुपये के आंकड़े से थोड़ा पीछे है.

'परम सुंदरी' ने पहले तीन दिनों में अच्छा परफॉर्म किया था, लेकिन मंडे टेस्ट में इसकी कमाई में कमी ने सवाल खड़े कर दिए हैं. दर्शकों की भीड़ वीकेंड की तुलना में कम हुई, जिसका असर कलेक्शन पर साफ दिखा. फिल्म की कहानी और सिद्धार्थ-जाह्नवी की जोड़ी को शुरुआती तारीफ मिली थी, लेकिन अब यह देखना होगा कि क्या यह जोड़ी दर्शकों को फिर से सिनेमाघरों तक खींच पाएगी.

50 करोड़ रुपये कमाने के लिए 'परम सुंदरी' को अभी और बेलने होंगे पापड़! 

फिल्म के लिए आने वाले दिन महत्वपूर्ण होंगे, क्योंकि वीकडेज में स्थिर परफॉर्मेंस ही इसे हिट की राह पर ले जा सकता है. अगर 'परम सुंदरी' अपनी रफ्तार बनाए रखने में नाकाम रही, तो 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. दर्शकों की प्रतिक्रिया और वर्ड-ऑफ-माउथ अब फिल्म की सफलता में अहम भूमिका निभाएंगे. क्या 'परम सुंदरी' वापसी कर पाएगी या यह मंडे टेस्ट में फेल होकर रह जाएगी? यह तो आने वाला समय ही बताएगा.