'दुनिया रखूं जूतों के नीचे...', स्मृति मंधाना के मंगेतर पलाश का हार्दिक पांड्या की EX वाइफ नताशा स्टेनकोविक के साथ वीडियो हो रहा वायरल
शादी टलने के बीच पलाश मुच्छल पर धोखा देने के आरोप लगे हैं. इसी दौरान उनका नताशा स्टेनकोविक संग पुराना वीडियो वायरल हो गया है, जिससे विवाद और गहराता जा रहा है. स्मृति मंधाना और पलाश ने अब तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है.
पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की 23 नवंबर को होने वाली शादी टल गई है. शादीवाले दिन स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने दावा किया है कि पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को धोखा दिया और इसके सबूत के तौर पर चैट के स्क्रीनशॉट वायरल किए. मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब पलाश का हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक संग पुराना वीडियो चर्चा में है.
सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस पुराने वीडियो में नताशा स्टेनकोविक बादशाह के सुपरहिट गाने DJ वाले बाबू पर लिप सिंक करती नजर आती हैं. वही गाना जिसने नताशा को रातों रात पहचान दिलाई थी.
सोशल मीडिया पर पलाश का वीडियो वायरल
वीडियो में नताशा गाने की लाइनें गाती दिखती हैं, 'दुनिया रखूं जूतों के नीचे, तू कहे तो बन जाऊं DJ, दिन रात बजाऊं गाने हिंदी इंग्लिश नए पुराने' उनके ठीक बगल में बैठे पलाश मुच्छल भी इस मस्ती भरे मोमेंट का हिस्सा नजर आते हैं. शादी टलने और धोखाधड़ी के आरोपों के बीच यह क्लिप वायरल हुई और लोगों ने इस पर कई सवाल उठाने शुरू कर दिए.
Kudiya rakhu jooto ke niche ft palash Muchhal
byu/priyansh_gif inDesiVideoMemes
धोखाधड़ी का दावा और वायरल चैट
मैरी डी कोस्टा नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने रेडिट पर चैट के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए जिनमें कथित रूप से पलाश और उनकी फ्लर्टी बातचीत दिखाई देती है. दावा किया गया कि पलाश स्मृति मंधाना के साथ रिश्ते में रहते हुए दूसरी महिला से बात कर रहे थे. हालांकि इन चैट्स में कितनी सच्चाई है ये सामने नहीं आया है और न ही इस पर पलाश या स्मृति ने कोई प्रतिक्रिया दी है.
शादी रोकने के तुरंत बाद स्मृति मंधाना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शादी से जुड़ी सभी पोस्ट हटा दीं. इसमें प्रपोजल वीडियो भी शामिल है. इस कदम के बाद फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि क्या मामला सिर्फ पिता की तबीयत का है या कुछ और भी चल रहा है.