कौन हैं पलाश मुच्छल की एक्स-गर्लफ्रेंड बिरवा शाह? इंटरनेट पर पर्सनल तस्वीरें हुई धड़ाधड़ वायरल

पलाश मुच्छल की एक्स-गर्लफ्रेंड बिरवा शाह की पुरानी तस्वीरें इंटरनेट पर आने के बाद सुर्खियों में हैं. बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात पलाश के कॉलेज के दिनों में मुंबई में दोस्तों के ज़रिए हुई थी. पलाश और स्मृति मंधाना की शादी के टलने की अटकलों के बीच यह तस्वीरें खूब वायरल हो रही है.

x
Antima Pal

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी की अचानक पोस्टपोनमेंट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. लेकिन अब इस ड्रामे में एक नया ट्विस्ट आ गया है- पलाश की एक्स-गर्लफ्रेंड बिरवा शाह की 2017 की ग्रैंड प्रपोजल फोटोज वायरल हो गई हैं. इंटरनेट यूजर्स इन तस्वीरों को स्मृति को दिए गए प्रपोजल से कंपेयर कर रहे हैं, जिससे अफवाहों का दौर तेज हो गया है. आखिर बिरवा शाह कौन हैं और क्यों हो रही है यह तुलना? आइए जानते हैं पूरी स्टोरी...

बिरवा शाह मुंबई की रहने वाली एक प्रोफेशनल हैं, जो आजकल प्लास्टिक सर्जन के रूप में काम करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने जय हिंद कॉलेज से पढ़ाई की थी. 2017 में जब वे मेडिकल स्टूडेंट थीं, तब उनकी मुलाकात पलाश मुच्छल से म्यूचुअल फ्रेंड्स के जरिए हुई. पलाश, जो उस वक्त युवा म्यूजिक कंपोजर के रूप में 'तू ही है आशिकी' जैसे गानों से फेमस थे, बिरवा से इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने उन्हें ग्रैंड तरीके से प्रपोज किया.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पुरानी फोटोज डिग अप कीं और कहा- 'पलाश का प्रपोजल स्टाइल तो वैसा ही है. क्या स्मृति को भी वैसा ही धोखा मिला?' मीम्स बन रहे हैं, जैसे 'रीसाइकल्ड रोमांस' या 'एक ही स्क्रिप्ट, अलग हीरोइन' पलाश की बहन पलक मुच्छल ने प्राइवेसी की अपील की है. स्मृति ने इंगेजमेंट पोस्ट्स डिलीट कर दिए, जो स्पेकुलेशन्स बढ़ा रहा है.