स्मृति के बाद पलाश ने भी शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, किसके खिलाफ एक्शन की कही बात?
पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना के साथ शादी को लेकर अब अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने जीवन में आगे बढ़ने की बात कही है और शादी टूटने की पुष्टि की है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर-कंपोजर पलाश मुछाल की शादी की खबरें पिछले कुछ हफ्तों से सुर्खियों में छाई हुई हैं. पहले शादी टलने की खबर आई, फिर ब्रेकअप की अफवाहें उड़ीं और उसके बाद पलाश पर धोखा देने के गंभीर आरोप लगे.
अब काफी दिनों की खामोशी के बाद पलाश मुछाल ने खुद सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखकर अपनी बात रखी है. उन्होंने स्मृति के साथ शादी टूटने की जानकारी दी है और उनका कहना है कि वे अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं.
शादी टली फिर आए ब्रेकअप के कयास
स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी के लिए 23 नवंबर की तारीख तय की गई थी. लेकिन शादी से ठीक पहले स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ गई, जिस वजह से शादी को टालना पड़ा. इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ अनजान अकाउंट्स से खबरें आने लगीं कि पलाश ने स्मृति को धोखा दिया है. ये आरोप इतने तेजी से फैले कि दोनों के फैंस के बीच बहस छिड़ गई.
पलाश ने पहली बार खुलकर रखी अपनी बात
लंबे समय तक चुप रहने के बाद पलाश मुछाल ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा. उन्होंने साफ-साफ बताया कि वे स्मृति से अलग हो चुके हैं. पलाश ने लिखा कि उन्होंने अपनी निजी रिश्ते से पीछे हटने का फैसला लिया है और अब आगे बढ़ना चाहते हैं.
उन्होंने अफवाहों पर दुख जताते हुए कहा, "मेरे लिए ये बहुत मुश्किल वक्त है. बिना सबूत के अफवाहें फैलाना और उस पर तुरंत यकीन कर लेना बहुत तकलीफ देता है. मेरे रिश्ते मेरे लिए सबसे पवित्र थे लेकिन लोग बिना सोचे-समझे जजमेंट दे रहे हैं."
झूठी खबरें फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई
पलाश ने सबसे अहम बात अपनी पोस्ट के आखिर में कही. उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी टीम उन सभी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाएगी जो बेबुनियाद खबरें फैला रहे हैं. उन्होंने लिखा, "मेरी टीम झूठी और बदनाम करने वाली पोस्ट करने वालों पर कानूनी एक्शन लेगी."
लोगों से की ये अपील
पलाश ने अपने पोस्ट में समाज से भी अपील की कि बिना सोचे-समझे किसी की निजी जिंदगी पर कमेंट करने से पहले एक बार रुकें. उन्होंने कहा, "हमारे शब्द दूसरों को गहरी चोट पहुंचा सकते हैं. दुनिया में कई लोग इससे भी बड़े संकट झेल रहे हैं. थोड़ी संवेदनशीलता दिखाएं."
और पढ़ें
- लगातार घट रही है बिग बॉस की प्राइज मनी, पिछले 18 सीजन से ये कंटेस्टेंट घर ले जा चुके चमचमाती ट्रॉफी
- धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर छुड़ाए छक्के, दूसरे दिन लगा दी हाफ सेंचुरी, इन फिल्मों को चटाई धूल
- कुछ ही घंटो में पता चल जाएगा बिग बॉस 19 का विनर, कब और कहां देख सकेंगे लाइव? देखें ग्रैंड फिनाले की पूरी डिटेल