Bigg Boss 19

भारत के खिलाफ बोलने वाले पाक रैपर ने ओढ़ा तिरंगा, पाकिस्तानियों का फूटा गुस्सा; आखिर क्या है इसकी वजह?

पाकिस्तानी रैपर तल्हा अंजुम ने नेपाल में भारत का झंडा उठाया जिससे नया विवाद शुरू हो गया है. अंजुम अक्सर भारत के खिलाफ बयान देते रहे हैं और अब उनका तिरंगा ओढना पीआर स्टंट माना जा रहा है.

@talhahanjum x account
Km Jaya

नई दिल्ली: पाकिस्तानी रैपर तल्हा अंजुम फिर से विवादों में हैं क्योंकि उन्होंने नेपाल में एक कॉन्सर्ट के दौरान भारत का तिरंगा उठाया और उसे अपनी पीठ पर ओढकर परफॉर्म किया. तल्हा अंजुम अक्सर एक्स पर भारत और भारतीय सेना के खिलाफ अपशब्द लिखते हैं. ऐसे में उनका अचानक तिरंगा उठाना सोशल मीडिया पर लोगों को काफी हैरान कर रहा है. 

भारत में कई लोग इसे एक पीआर स्टंट बता रहे हैं. पाकिस्तान में भी तल्हा अंजुम का यह कदम विवाद का विषय बन गया है और कई पाकिस्तानी यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. नेपाल में कॉन्सर्ट के दौरान तल्हा अंजुम ने कहा कि उनकी कला सीमाओं में बंधी नहीं है और वह नफरत को दिल में जगह नहीं देते. 

देखें तल्हा अंजुम की पोस्ट

ट्रोल्स को जवाब देते हुए क्या कहा?

उन्होंने पाकिस्तान के ट्रोल्स को जवाब देते हुए लिखा कि मेरा दिल नफरत के लिए जगह नहीं रखता और मेरी कला की कोई सीमा नहीं है. अगर तिरंगा उठाने से विवाद होता है तो मैं इसे दोबारा करूंगा. तल्हा अंजुम ने पाकिस्तान की मीडिया और सरकार की प्रचार नीतियों को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार और मीडिया की युद्ध को बढाने वाली सोच की परवाह नहीं है.

क्यों गिर गई थी तल्हा अंजुम की रीच?

भारत और पाकिस्तान दोनों जगह तल्हा अंजुम की लोकप्रियता पहले काफी ज्यादा थी. उनका रैप 'Kaun Talha' भारत में भी वायरल हुआ था. भारत में उनके यूट्यूब पर लाखों सब्सक्राइबर थे लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सरकार ने तल्हा अंजुम का यूट्यूब चैनल भारत में बैन कर दिया था. इस बैन का असर उनकी रीच पर साफ दिख रहा है. 

पुराने पोस्ट से क्या आया सामने?

तल्हा अंजुम के पुराने एक्स पोस्ट देखने पर साफ पता चलता है कि वह लगातार भारत के खिलाफ बयान देते रहे हैं. कभी वह कश्मीर की आजादी के नाम पर भारत को निशाना बनाते हैं. कभी पाकिस्तान पर हुए आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी भारत पर डालने की कोशिश करते हैं. पुलवामा हमले के बाद भी उन्होंने जैश ए मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकियों का बचाव करने की कोशिश की थी.

अचानक कैसे बदली सोच?

इतना सब कुछ होने के बाद नेपाल में उनका अचानक भारत का झंडा उठाना काफी लोगों को औचक लग रहा है. भारत में लोग कह रहे हैं कि यह सिर्फ चर्चा में आने का तरीका है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि भारत में बैन के बाद उनकी लोकप्रियता कम हो गई है और अब वह फिर से सुर्खियों में आने की कोशिश कर रहे हैं. 

कई लोग कह रहे हैं कि यह कदम किसी प्रचार स्टंट से कम नहीं है. तल्हा अंजुम भले ही इसे दोस्ती का संदेश बताएं, लेकिन लोगों के लिए यह उनकी पुरानी बयानबाजी के बिल्कुल उलट है.