Pakistani Actor Fawad Khan: 'ऑपरेशन सिंदूर' को फवाद खान ने बताया शर्मनाक, एक्टर ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को शर्मनाक हमला बताया और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'

Imran Khan claims
social media

Pakistani Actor Fawad Khan: पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने बुधवार को भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर रिएक्ट किया और इसे अपने देश पर 'शर्मनाक हमला' बताया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. भड़काऊ शब्दों से आग को भड़काना बंद करें. यह निर्दोष लोगों की जान के लायक नहीं है... भगवान बेहतर समझ पैदा करे. इंशाअल्लाह पाकिस्तान जिंदाबाद...'

'ऑपरेशन सिंदूर' को फवाद खान ने बताया शर्मनाक

fawad khan post social media

एक्टर ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

बता दें कि फवाद का इंस्टाग्राम हैंडल अब भारत में ब्लॉक कर दिया गया है, लेकिन उनके पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है. उन्होंने इस पोस्ट में पाकिस्तान के लिए दुख जाहिर करते हुए लिखा- 'इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं मृतकों की आत्मा की शांति और आने वाले दिनों में उनके प्रियजनों के लिए शक्ति की प्रार्थना करता हूं.' इससे पहले हनिया आमिर, माहिरा खान, मावरा होकेन और अन्य सहित कई अन्य पाकिस्तानी सेलेब्स ने भी अपने देश पर हुए हमले की निंदा की है. 

ऑपरेशन सिंदूर क्या है?

बुधवार की तड़के भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसके तहत उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भयानक आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी लॉन्च पैडों को निशाना बनाया और उन पर हमला किया. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे. भारत सरकार के आधिकारिक बयान में कहा गया कि- 'हम अपनी इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.'

इसके अलावा रजनीकांत ने अपने एक्स पर लिखा- 'लड़ाकू की लड़ाई शुरू हो गई है... मिशन पूरा होने तक कोई रोक नहीं! पूरा देश आपके साथ है.' अक्षय कुमार, अनुपम खेर, निम्रत कौर, रितेश देशमुख, विवेक अग्निहोत्री और कई सेलेब्स ने भी लिखा- 'जय हिंद' और भारतीय सेना की तारीफ की. 

India Daily