फिल्म 'दंगल' से पाकिस्तान हटवाना चाहता था भारत का राष्ट्रगान! आमिर खान ने 9 साल बाद किया चौंकाने वाला खुलासा
आमिर ने खुलासा किया कि पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने 'दंगल' को रिलीज करने के लिए एक शर्त रखी थी. बोर्ड ने मांग की थी कि फिल्म के उस सीन को हटाया जाए, जिसमें गीता फोगाट (फातिमा सना शेख) के स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारत का तिरंगा लहराया जाता है और राष्ट्रगान बजता है. बोर्ड का कहना था कि इन दृश्यों के बिना ही फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज करने की अनुमति दी जाएगी.
Aamir Khan Movie Dangal: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने 2016 में रिलीज होने के बाद दुनियाभर में तहलका मचा दिया था. इस फिल्म ने न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनियाभर में भी रिकॉर्ड तोड़े. हालांकि यह फिल्म पड़ोसी देश पाकिस्तान में रिलीज नहीं हो पाई थी. हाल ही में आमिर खान ने 'आप की अदालत' शो में इसका कारण बताया, जिसने एक बार फिर उनके देशभक्ति के जज्बे को सामने ला दिया.
फिल्म 'दंगल' से पाकिस्तान हटवाना चाहता था भारत का राष्ट्रगान!
आमिर ने खुलासा किया कि पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने 'दंगल' को रिलीज करने के लिए एक शर्त रखी थी. बोर्ड ने मांग की थी कि फिल्म के उस सीन को हटाया जाए, जिसमें गीता फोगाट (फातिमा सना शेख) के स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारत का तिरंगा लहराया जाता है और राष्ट्रगान बजता है. बोर्ड का कहना था कि इन दृश्यों के बिना ही फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज करने की अनुमति दी जाएगी. आमिर ने इस मांग को सुनते ही तुरंत जवाब दिया, "मैंने एक सेकंड में फैसला लिया कि हमारी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी." उन्होंने साफ कहा कि देश का सम्मान उनके लिए सबसे ऊपर है और वे तिरंगा या राष्ट्रगान हटाने की शर्त को कभी स्वीकार नहीं करेंगे.
आमिर के इस फैसले के कारण फिल्म को पाकिस्तान में लगभग 10-12 करोड़ रुपये का कारोबार नुकसान हुआ, लेकिन उन्होंने इसे देशभक्ति के सामने छोटा समझा. आमिर ने कहा, "मुझे इस बात की कोई परवाह नहीं थी कि इससे बिजनेस पर असर पड़ेगा. मैं अपने देश के प्रतीकों के साथ कोई समझौता नहीं कर सकता." 'दंगल' ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 2070 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी, जिसमें से अकेले चीन में 1200 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था.
'सितारे जमीन पर' से आमिर खान सिनेमाघरों में वापसी करने के लिए तैयार
'दंगल' महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों गीता और बबीता की प्रेरणादायक कहानी है, जो समाज की रूढ़ियों को तोड़कर पहलवानी में भारत का नाम रोशन करती हैं. आमिर का यह स्टैंड न केवल उनके प्रशंसकों बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय बना. अब आमिर अपनी अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' के साथ 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में वापसी करने को तैयार हैं.
और पढ़ें
- Sunjay Kapur Last Words: 'मैंने कुछ...', मरने से पहले क्या बोलना चाह रहे थे संजय कपूर? हार्ट अटैक से पहले खोला राज!
- Sunjay Kapur Funeral: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर के पार्थिव शरीर को भारत लाने में क्यों लग रहा है इतना समय?
- RJ Mahvash-Yuzvendra Chahal: ‘भाई कैसे हैं…’; पैप्स के इस सवाल पर कैसा था आरजे महवश का रिएक्शन? वायरल वीडियो देख हंस पड़े फैंस