Friday OTT Release: इस वीकेंड होगा धमाल, 'मालिक' से लेकर 'आंखों की गुस्ताखियां' तक ओटीटी पर रिलीज हुई ये फिल्में, नोट कर लें लिस्ट
इस शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन का तड़का लगने वाला है. सितंबर का पहला वीकेंड कई धमाकेदार फिल्मों और वेब सीरीज के साथ आपके लिए खास होने जा रहा है. अगर आप भी ओटीटी पर नई कहानियों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो यह लिस्ट आपके लिए है.
Friday OTT Release: इस शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन का तड़का लगने वाला है. सितंबर का पहला वीकेंड कई धमाकेदार फिल्मों और वेब सीरीज के साथ आपके लिए खास होने जा रहा है. अगर आप भी ओटीटी पर नई कहानियों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो यह लिस्ट आपके लिए है. आइए, जानते हैं कि इस बार कौन-सी फिल्में और सीरीज आपके वीकेंड को यादगार बनाएंगी.
मालिक
राजकुमार राव की एक्शन से भरपूर फिल्म 'मालिक' आज प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. इस क्राइम-थ्रिलर में राजकुमार एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आए हैं, जो इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है. उनके साथ मानुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चटर्जी और हुमा कुरैशी जैसे सितारे भी हैं. यह फिल्म जुलाई में सिनेमाघरों में धूम मचा चुकी है और अब ओटीटी पर आपके लिए तैयार है.
सू फ्रॉम सो
कन्नड़ फिल्म 'सू फ्रॉम सो' जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. यह कहानी एक समुद्री गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां एक युवक की जिंदगी में अचानक बदलाव आता है. यह फिल्म रहस्य और ड्रामा से भरपूर है.
घाटी
अनुष्का शेट्टी की 'घाटी' प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. यह एक्शन-क्राइम ड्रामा एक महिला की कहानी है, जो ड्रग तस्करी की वजह से मुसीबत में फंस जाती है. यह फिल्म रोमांच और सामाजिक मुद्दों का बेहतरीन संगम है. इस वीकेंड नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जी5 और जियो हॉटस्टार पर इन फिल्मों का आनंद लें और अपने मनोरंजन को दोगुना करें.
आंखों की गुस्ताखियां
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की रोमांटिक फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' जी5 पर रिलीज हो गई है. शनाया की यह डेब्यू फिल्म है, जो एक दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी है. हालांकि सिनेमाघरों में यह ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन ओटीटी पर यह दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है.
इंस्पेक्टर जेंडे
मनोज बाजपेयी की 'इंस्पेक्टर जेंडे' नेटफ्लिक्स पर 5 सितंबर को रिलीज हुई है. यह फिल्म चार्ल्स शोभराज केस से प्रेरित है, जिसमें मनोज एक पुलिस अफसर के रोल में हैं. जिम सर्भ भी इस थ्रिलर में अहम किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म सस्पेंस और ड्रामा पसंद करने वालों के लिए है.
और पढ़ें
- Shilpa Shetty Raj Kundra case: शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, 60 करोड़ के फ्रॉड केस में लिया गया एक्शन
- Shah Rukh Khan King Look: बालों का रंग ग्रे कर सिर को कवर करते नजर आए शाहरुख खान, 'किंग' फिल्म के सेट से तस्वीरें वायरल
- Inspector Zende Review: 'फैमिली मैन' के बाद फिर दिखी मनोज बाजपेयी की नैचुरल कॉमिक टाइमिंग; 'इंस्पेक्टर जेंडे' को देख लोग बोले- 'फुल एंटरटेन'