Operation Sindoor: 'मिशन पूरा होने तक रूकना नहीं...', ऑपरेशन सिंदूर पर रजनीकांत समेत साउथ के एक्टर्स ने दिया रिएक्शन
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए सटीक हमलों ने देशभर में गर्व की लहर दौड़ा दी है. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत, अल्लू अर्जुन और चिरंजीवी सहित कई बॉलीवुड सितारों ने भारतीय सेना की इस बहादुरी की जमकर सराहना की है.
Operation Sindoor: भारतीय सशस्त्र बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए सटीक हमलों ने देशभर में गर्व की लहर दौड़ा दी है. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब है, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत, अल्लू अर्जुन और चिरंजीवी सहित कई बॉलीवुड सितारों ने भारतीय सेना की इस बहादुरी की जमकर सराहना की है.
साउथ के ‘थलाइवा’ रजनीकांत ने अपने एक्स अकाउंट पर भारतीय सेना की तारीफ करते हुए लिखा, 'लड़ाकू की लड़ाई शुरू हो गई है... मिशन पूरा होने तक कोई रोक नहीं! पूरा देश आपके साथ है. @PMOIndia @HMOIndia #ऑपरेशनसिंदूर जय हिंद.'
अल्लू अर्जुन ने बांधे सेना की तारीफ में पुल
‘पुष्पा’ फेम अल्लू अर्जुन ने भी ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर ऑपरेशन का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'न्याय मिले. जय हिंद #ऑपरेशनसिंदूर.' अल्लू अर्जुन, जो अपनी स्टाइल और अभिनय के लिए ‘आइकन स्टार’ के रूप में मशहूर हैं, ने इस पोस्ट के जरिए भारतीय सेना के प्रति सम्मान व्यक्त किया. उनकी यह पोस्ट फैंस के बीच खूब सराही जा रही है.
बॉलीवुड ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एकजुटता दिखाई. अक्षय कुमार ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'जय हिंद जय महाकाल,' जिससे उन्होंने सेना के प्रति अपना जोश और आस्था व्यक्त की. रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, 'जय हिंद की सेना... भारत माता की जय! #ऑपरेशनसिंदूर.'
और पढ़ें
- 'बेटे की मौत का लिया बदला', पहलगाम में पर्यटकों को आतंकियों से बचाते समय मारे गए कश्मीरी युवक के पिता ने केंद्र को कहा शुक्रिया
- Stock Market Today: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भी नहीं डगमगाया शेयर बाजार, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह?
- 'अगर वे पहलगाम में हमला नहीं करते तो ये दिन नहीं आता', ऑपरेशन सिंदूर पर CM उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को लताड़ा