'मुझे नहीं लगता...', हुसैन उस्तारा के परिवार से परमिशन न लेने पर 'ओ रोमियो' के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने तोड़ी चुप्पी

शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म 'ओ रोमियो' इन दिनों सुर्खियों में है. विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक एक्शन ड्रामा 13 फरवरी 2026 को वैलेंटाइन वीक में रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ, जिसमें गैंगस्टर बैकग्राउंड में लव स्टोरी और इंटेंस एक्शन दिखाया गया है.

x
Antima Pal

मुंबई: शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की जोड़ी वाली अपकमिंग फिल्म 'ओ रोमियो' इन दिनों सुर्खियों में है. विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक एक्शन ड्रामा 13 फरवरी 2026 को वैलेंटाइन वीक में रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ, जिसमें गैंगस्टर बैकग्राउंड में लव स्टोरी और इंटेंस एक्शन दिखाया गया है. लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में घिर गई है.

'ओ रोमियो' कॉन्ट्रोवर्सी पर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने तोड़ी चुप्पी

फिल्म हुसैन उस्तारा और सपना दीदी की रियल लाइफ स्टोरी से प्रेरित बताई जा रही है. हुसैन उस्तारा मुंबई के कुख्यात गैंगस्टर थे और उनकी बेटी सनोबर शेख ने मेकर्स पर आरोप लगाया है कि उन्होंने परिवार से कोई परमिशन नहीं ली. उन्होंने लीगल नोटिस भेजा, जिसमें पिता की छवि को गलत तरीके से दिखाने का दावा किया और 2 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा.


परिवार का कहना है कि फिल्म में उनके पिता को गैंगस्टर के रूप में नेगेटिव दिखाया जा रहा है, जबकि वे भाई-बहन जैसे रिश्ते में थे सपना दीदी से. सनोबर ने धमकी देने की अफवाहों का भी खंडन किया और कहा कि वे सिर्फ लीगल रास्ता अपना रही हैं. वे फिल्म की प्री-स्क्रीनिंग चाहती हैं ताकि सच्चाई जांच सकें. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब विशाल भारद्वाज से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट जवाब दिया. 

'परमिशन शायद हुसैन जैदी साहब को लेनी चाहिए थी...'

उन्होंने कहा- 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई नाम की एक किताब है. हुसैन जैदी साहब ने वो कहानी लिखी है. मैंने उस कहानी के राइट्स लिए और उसी पर यह फिल्म बनाई है. कहानी उसी पर आधारित है और कैरेक्टर्स भी वही हैं, लेकिन इसमें हमारा फिक्शन भी बहुत है.' उन्होंने आगे कहा- 'वो परमिशन शायद हुसैन जैदी साहब को लेनी चाहिए थी या ली होगी. तो मुझे नहीं लगता था कि मुझे कोई जरूरत है, क्योंकि यह एक किताब का हिस्सा कहानी पर आधारित है.'

विशाल का कहना है कि फिल्म पूरी तरह किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' पर बेस्ड है, जिसमें फिक्शनल एलिमेंट्स जोड़े गए हैं. इसलिए उन्होंने परिवार से अलग से परमिशन की जरूरत नहीं समझी. फिल्म में शाहिद कपूर एक गैंगस्टर के रोल में हैं, जबकि तृप्ति डिमरी उनके साथ रोमांस करती दिख रही हैं. नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया जैसे कई बड़े नाम कास्ट में हैं. साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. ट्रेलर में रोमांस, एक्शन और अंडरवर्ल्ड का मिक्स देखकर फैंस एक्साइटेड हैं. विवाद के बावजूद मेकर्स फिल्म को लेकर कॉन्फिडेंट दिख रहे हैं.