'इजरायल से भारत सुरक्षित वापस लाने के लिए शुक्रिया', किस एक्ट्रेस ने पीएम मोदी से मुलाकात में कही 'दिल की बात'
Nushrratt Bharuccha Thank PM Modi: नुसरत भरूचा ने इजरायल से उन्हें बचाने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. अपने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने एक इवेंट की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की हैं जिसमें वह पीएम मोदी से बातचीत करती दिखाई दे रही हैंं.

Nushrratt Bharuccha Thank PM Modi: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की. इंस्टाग्राम पर नुसरत ने इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए. पहली तस्वीर में नुसरत ने पीएम नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाया. एक्ट्रेस ने इजरायल से उन्हें बचाने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें पीएम उनसे बात करते दिखाई दे रहे हैं. उन्हें कहते सुना जा सकता है, 'बड़ा संकट था... अच्छा हुआ आपने तुरन्त मैसेज किया.'
नुसरत ने जवाब दिया, 'बहुत-बहुत धन्यवाद, सर. मैं बस अपनी गहरी बातें कहना चाहती थी...' इसके बाद पीएम ने नुसरत से गुजराती में बात की. इसके बाद दोनों ने हंसी-मजाक किया और कुछ देर तक बातचीत की. वीडियो के आखिर में नुसरत ने पीएम की ओर हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
पीएम से मिलने पर नुसरत ने किया आभार व्यक्त
वीडियो शेयर करते हुए नुसरत ने कैप्शन में लिखा, 'सीएनएन-न्यूज18 राइजिंग भारत समिट में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका पाकर मैं वाकई सम्मानित और बेहद आभारी हूं! मोदी जी, आपके अडिग नेतृत्व और हाल ही में इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों, जिनमें मैं भी शामिल हूं, को वापस लाने के लिए आपकी सरकार द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के लिए आपको व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देना मेरे लिए एक अविश्वसनीय सम्मान था.'
उन्होंने गुजराती में एक नोट भी लिखा, 'आप नो आ मुलाकात बदल खूब खूब आभार. मारी मते आ जिंदगी भर नी यादगीर रह से.' इसका मोटे तौर पर मतलब है--आपसे मिलना सम्मान की बात थी. मैं इसे जीवन भर याद रखूंगी. नुसरत 2023 में इजराइल के तेल अवीव में फंस गई थीं, जब देश के सुरक्षा बलों और हमास के बीच युद्ध छिड़ गया था. बाद में उन्हें भारतीय अधिकारियों ने बचाया.
नुसरत भरूचा का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो विशाल फुरिया की डायरेक्टेड नई फिल्म छोरी 2 शुक्रवार को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई. छोरी में सोहा अली खान, गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिका शर्मा भी हैं. यह 2021 की हॉरर हिट छोरी का सीक्वल है. फिल्म लोककथाओं की गहरी गहराइयों, लैंगिक असमानता और एक मां की अपनी बेटी के लिए अटूट भक्ति को दर्शाती है.
Also Read
- छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, बारिश-आंधी से गर्मी से राहत; जानें अगले पांच दिन कैसा रहेगा हाल?
- Delhi Firing: दिल्ली की सड़कों पर प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, ताबड़तोड़ फायरिंग देख दहशत में लोग
- इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद के बीच इमरान हाशमी ने खोली रणवीर अल्लाहबादिया की आंखें! बताया दोस्ती का असली मतलब