menu-icon
India Daily

कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की डेटिंग अफवाहों पर नोरा फतेही ने एक्टर को कसा तंज, कह दी ये बात

कार्तिक आर्यन और श्रीलीला जल्द ही एक साथ एक फिल्म में नज़र आने वाले हैं. इस बीच उनके डेटिंग की अफवाहें वायरल हो रही हैं. हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन नोरा ने कार्तिक की डेटिंग लाइफ़ पर मज़ेदार रिएक्शन जरूर दिया है जो अब काफी वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Nora Fatehi On Kartik Aryan
Courtesy: social media

Nora Fatehi On Kartik Aryan: कार्तिक आर्यन फैंस के दिलों की धड़कन हैं. अभिनेता की फैन फॉलोइंग बहुत ज़्यादा है. हर दूसरे अभिनेता की तरह, उनकी निजी ज़िंदगी भी काफ़ी चर्चा में रहती है. अभिनेता अपनी डेटिंग लाइफ़ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहे हैं. हाल ही में कार्तिक का नाम श्रीलीला से जोड़ा गया है. वे एक अपकमिंग फ़िल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करने जा रहे हैं और हाल ही में दोनों के एक वीडियो ने डेटिंग की अफ़वाहों को हवा दी है.

कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की डेटिंग अफवाहों पर नोरा फतेही ने एक्टर को कसा तंज

हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हाल ही में नोरा फ़तेही ने कार्तिक आर्यन की लव लाइफ़ पर मज़ाकिया अंदाज़ में तंज कसा है. IIFA 2025 में करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट बने थे. जब नोरा फतेही ने स्टेज संभाला, तो करण जौहर ने उनसे पूछा, "क्या आप फर्स्ट क्लास टिकट लेकर लंदन जाएंगी?" इस पर नोरा फतेही ने उनसे पूछा, 'क्या मैं आपके साथ जा रही हूं?'

करण जौहर ने उन्हें बताया कि वह कार्तिक आर्यन के बारे में बात कर रहे थे. करण ने नोरा से यह भी पूछा कि क्या वह सिंगल हैं. लेकिन नोरा फतेही ने फिर कार्तिक आर्यन को चिढ़ाया. उन्होंने उन पर कटाक्ष करते हुए कहा, "कोई है इस इंडस्ट्री में जिसको आपने डेट नहीं किया?" उन्होंने कहा. सभी जोर से हंसे! हालांकि, कार्तिक आर्यन ने साफ किया कि वह सिर्फ एक सवाल पूछ रही थीं.

कार्तिक की मां को चाहिए ऐसी बहू

इस कार्यक्रम में कार्तिक आर्यन की मां ने कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की डेटिंग की अफवाहों की पुष्टि की और यह बात मनोरंजन समाचार साइटों की सुर्खियों में छा गई. उनकी मां माला तिवारी से पूछा गया कि उन्हें किस तरह की बहू चाहिए. इस पर उन्होंने कहा कि कार्तिक आर्यन की पत्नी एक 'अच्छी डॉक्टर' होनी चाहिए. खैर, जो लोग इस बात से सहमत नहीं हैं, उनके लिए बता दें कि श्रीलीला डॉक्टर बनने के लिए पढ़ाई कर रही हैं.

सारा और कृति संग भी जुड़ चुका कार्तिक का नाम

कार्तिक आर्यन की डेटिंग गाथा की बात करें तो पिछले दिनों उनका नाम सारा अली खान से जुड़ा था. कथित तौर पर दोनों डेटिंग कर रहे थे लेकिन कुछ महीनों बाद अलग हो गए. इसके अलावा उनका नाम कृति सेनन से भी जोड़ा गया था.