IND Vs SA

Nishaanchi Box Office Collection Day 3: दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम हुए ऐश्वर्य ठाकरे! तीसरे दिन लाखों में सिमटी 'निशानची' की कमाई

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप की ताजा रिलीज 'निशानची' ने रिलीज के पहले वीकेंड में ही निराशा ही हाथ लगाई. बालासाहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे के डेब्यू वाली यह क्राइम ड्रामा फिल्म दर्शकों के बीच उतनी हलचल नहीं मचा पाई, जितनी उम्मीदें बंधाई गई थीं. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' की जबरदस्त क्रेज के आगे 'निशानची' पीछे छूट गई.

social media
Antima Pal

Nishaanchi Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप की ताजा रिलीज 'निशानची' ने रिलीज के पहले वीकेंड में ही निराशा ही हाथ लगाई. बालासाहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे के डेब्यू वाली यह क्राइम ड्रामा फिल्म दर्शकों के बीच उतनी हलचल नहीं मचा पाई, जितनी उम्मीदें बंधाई गई थीं. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' की जबरदस्त क्रेज के आगे 'निशानची' पीछे छूट गई. पहले तीन दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन महज 85 लाख रुपये रहा, जो एक बड़े बजट वाली फिल्म के लिए बुरी खबर है.

फिल्म 20 सितंबर को रिलीज हुई. पहले दिन यानी शुक्रवार को 'निशानची' ने 25 लाख रुपये की कमाई की. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक शाम 4 बजे तक यह 5 लाख के आसपास थी, लेकिन पूरे दिन में भी यह 25 लाख से ज्यादा नहीं पार कर सकी. जॉली एलएलबी 3 की भारी भीड़ ने थिएटर्स पर कब्जा जमा लिया, जिससे नई फिल्म को जगह ही नहीं मिली. शनिवार को मामूली सुधार दिखा और कलेक्शन 39 लाख तक पहुंचा. लेकिन उम्मीदें टिक न सकीं. रविवार को हालात और बिगड़ गए, जब कमाई घटकर सिर्फ 21 लाख रह गई. वीकेंड खत्म होते-होते फिल्म का टोटल बिजनेस 85 लाख पर सिमट गया.

दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम हुए ऐश्वर्य ठाकरे! 

'निशानची' की स्टोरी एक डबल रोल वाले किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां ऐश्वर्य ठाकरे ने दोहरी भूमिका निभाई है. उनके साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार हैं. अनुराग कश्यप की स्टाइल में बनी यह फिल्म गैंगस्टर दुनिया की सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है. लेकिन लंबी अवधि (3 घंटे) और धीमी गति ने दर्शकों को बांध नहीं पाया. क्रिटिक्स ने ऐश्वर्य की परफॉर्मेंस को सराहा, लेकिन ओवरऑल स्क्रिप्ट को कमजोर बताया. सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर ज्यादा बातें नहीं हुईं.

तीसरे दिन लाखों में सिमटी 'निशानची' की कमाई

दूसरी तरफ 'जॉली एलएलबी 3' ने पहले ही दिन 20 करोड़ से ज्यादा का धमाल मचाया। यह फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी होने से दर्शकों का प्यार हासिल कर लिया। बॉक्स ऑफिस पर क्लैश ने 'निशानची' को बुरी तरह प्रभावित किया. योगी आदित्यनाथ पर बनी 'अजेय' भी इसी वीकेंड रिलीज हुई, लेकिन वह भी 31 लाख के आसपास सिमट गई. अनुराग कश्यप की पिछली फिल्में जैसे 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' ने रिकॉर्ड तोड़े थे, लेकिन 'निशानची' उस जादू को दोहरा नहीं सकी.