Neena Gupta: नीना गुप्ता पर ट्रोल ने किया भद्दा कमेंट, देखिए कैसे ‘पंचायत’ स्टार ने एक लाइन में दिया करारा जवाब!

Neena Gupta: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में एयरपोर्ट से शेयर किए गए वीडियो पर एक ट्रोल ने उनकी टांगों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की, लेकिन नीना ने बिना गुस्सा किए ऐसा जवाब दिया कि हर कोई उनकी तारीफ करने लगा.

Social Media
Babli Rautela

Neena Gupta: दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी बेबाकी और आत्मविश्वास के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में एयरपोर्ट से शेयर किए गए उनके वीडियो पर एक यूजर ने बॉडी शेमिंग से जुड़ी कमेंट किए हैं. लेकिन नीना ने जिस शालीनता और हाजिरजवाबी से जवाब दिया, उन्हेंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी बेहद मजबूत शख्सियत रखती हैं.

नीना गुप्ता ने एयरपोर्ट से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपना देसी स्नैक हैक दिखा रही थीं. लेकिन एक ट्रोल ने उनके लुक्स पर आपत्ति जताते हुए लिखा, 'बहुत बढ़िया... बस यही विनती है कि अपनी टांगें मत दिखाओ, वे अच्छी तरह से टोन्ड नहीं हैं... हमने दादी, मम्मी को कभी इस तरह अपनी टांगें दिखाते नहीं देखा... खूबसूरती से उम्र बढ़ना बेहतरीन है.'

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई एक्ट्रेस

इस पोस्ट पर एक्ट्रेस के कई फैंस समर्थन में आ गए. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'एक और महिला ने कितनी अपमानजनक टिप्पणी की है. इतनी बॉडी शेमर होने और इस समस्या का हिस्सा बनने के लिए बधाई.'

नीना ने इसे पढ़कर सीधे ट्रोल को जवाब देते हुए कहा, 'चिंता मत करो. जो लोग इस तरह की बातें करते हैं, वे असल में ईर्ष्या करते हैं कि उनका शरीर इतना अच्छा नहीं है, इसलिए अनदेखा करें.' 

Neena Gupta Instagram

नीना गुप्ता का बोल्ड फैशन स्टेटमेंट

नीना गुप्ता हमेशा से ही अपने बोल्ड फैशन के लिए सुर्खियों में रही हैं. हाल ही में जूम के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'लोग कमेंट्स में मेरे लिए लड़ते हैं और मेरे मनचाहे कपड़े पहनने के फैसले का समर्थन करते हैं, जो अच्छी बात है.' उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पहले उनमें आत्मविश्वास की कमी थी. लेकिन ‘बधाई हो’ की सफलता और सोशल मीडिया पर मिल रहे समर्थन ने उन्हें खुद को खुलकर व्यक्त करने का आत्मबल दिया है.

नीना गुप्ता की एक्टिंग जर्नी हमेशा प्रेरणादायी रही है. हाल ही में वह वेब सीरीज ‘पंचायत 4’ में नजर आईं, जिसमें उनकी सादगी और दमदार अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा गया है.