9 घंटे फ्लाइट का इंतजार और खाना खाने के बाद अचानक बेहोश हुई एक्ट्रेस, एयरलाइन पर फूटा नीलम का गुस्सा
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने हाल ही में टोरंटो से मुंबई आने वाली फ्लाइट में अपने साथ हुए एक बेहद परेशान करने वाले अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया.
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने हाल ही में टोरंटो से मुंबई आने वाली फ्लाइट में अपने साथ हुए एक बेहद परेशान करने वाले अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया. नीलम ने बताया कि सफर के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, उन्हें चक्कर आने लगे और बेहोशी जैसा महसूस हुआ, लेकिन एयरलाइन स्टाफ ने उनकी हालत पर कोई ध्यान नहीं दिया. इस बात से वे बेहद नाराज हो गई और उन्होंने इस लापरवाही पर सवाल खड़े किए हैं.
'खाना खाने के बाद तबियत खराब हो गई'
अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें फ्लाइट के लिए 9 घंटे से भी ज्यादा इंतजार करना पड़ा. वह पहले से ही थकी हुई थी और यात्रा के दौरान खाना खाने के बाद उनकी सेहत अचानक खराब हो गई. उसी समय एक अन्य यात्री ने उनकी मदद की और उन्हें उनकी सीट तक पहुंचाया. लेकिन उनके अनुसार, एयरलाइन के क्रू मेंबर्स ने न तो उनकी हालत पूछी और न ही यह देखने की कोशिश की कि वे ठीक हैं या नहीं.
'फ्लाइट का अनुभव बेहद खराब रहा'
एक्ट्रेस नीलम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि प्रिय एतिहाद, टोरंटो से मुंबई की मेरी हाल की फ्लाइट का अनुभव बेहद खराब रहा. फ्लाइट 9 घंटे से अधिक लेट थी. खाना खाने के बाद मेरी तबीयत इतनी खराब हो गई कि मैं बेहोश हो गई. एक यात्री ने मेरी मदद की, लेकिन आपकी टीम ने एक बार भी आकर मेरी हालत नहीं पूछी. मैंने कस्टमर सर्विस से संपर्क करने की कोशिश की पर वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला. इस तरह की लापरवाही बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है. कृपया इस मामले को तुरंत देखें.
लोगों ने एयरलाइन की आलोचना की
नीलम की यह पोस्ट वायरल हो गई और बहुत से लोगों ने एयरलाइन की आलोचना की. वहीं, एतिहाद एयरवेज ने उनकी पोस्ट का जवाब देते हुए डीएम (डायरेक्ट मैसेज) में बात करने की बात कही. कई यूजर्स ने नीलम का समर्थन किया, लेकिन कुछ लोगों ने उन पर सवाल भी उठाए. ऐसा ही एक कमेंट देखने के बाद नीलम ने लिखा कि अगर यह आपके साथ या आपके किसी करीबी के साथ होता, तो शायद आप ऐसा हल्का कमेंट नहीं करते.
इंडिगो की कई फ्लाइट्स कैंसिल
हाल ही में भारत में एयरलाइंस सेवाओं को लेकर काफी शिकायतें सामने आई हैं. कुछ दिन पहले इंडिगो की कई फ्लाइट्स कैंसिल हुई थी, जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बाद में कंपनी ने सभी यात्रियों को पैसे वापस करने की घोषणा की.
ज्वेलरी बिजनेस शुरू किया
अभिनेत्री नीलम को 80 और 90 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में गिना जाता है. ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी फिल्मों में उनकी अदाकारी आज भी याद की जाती है. अभिनय की दुनिया से दूरी बनाने के बाद उन्होंने ज्वेलरी बिजनेस शुरू किया. हाल के वर्षों में वे 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' और 'मेड इन हेवन' जैसे लोकप्रिय शोज़ में भी नजर आई हैं. 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' का चौथा सीजन जल्द ही आने वाला है.