Bigg Boss 19

'नागिन 7' की रिलीज डेट टली! अब दिसंबर में आएगा धमाका, बिग बॉस 19 फिनाले है वजह?

टीवी का पॉपुलर शो 'नागिन 7' को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. अब कहा जा रहा है कि इस सीरियल की रिलीज डेट टल गई है. चलिए जानते हैं कि आखिर इसकी वजह क्या है.

x
Antima Pal

टीवी की सबसे पॉपुलर सुपरनैचुरल सीरीज नागिन का सातवां सीजन फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले खबर थी कि ये शो नवंबर में शुरू हो जाएगा, लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक नागिन 7 की लॉन्चिंग दिसंबर तक टल गई है. जी हां अब ये धमाकेदार शो दिसंबर में ही दर्शकों के सामने आएगा.

रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स पहले कुछ एपिसोड्स को परफेक्ट बनाने में जुटे हैं. वो चाहते हैं कि शो की शुरुआत धमाकेदार हो और कोई कमी न रहे. इसके लिए वो पूरा प्लानिंग कर रहे हैं और एक हफ्ते की शानदार प्रमोशनल कैम्पेन भी तैयार कर रहे हैं. इसी वजह से रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया है. सबसे बड़ी वजह है सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19! अभी बिग बॉस 19 टीआरपी चार्ट में टॉप पर चल रहा है और इसका ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होने वाला है. 

चैनल नहीं चाहता कि नागिन 7 की लॉन्चिंग बिग बॉस के फिनाले से टकराए, क्योंकि इससे दोनों शोज की टीआरपी पर असर पड़ सकता है. इसलिए मेकर्स ने स्मार्ट फैसला लिया है कि बिग बॉस के खत्म होने के ठीक बाद नागिन 7 को शुरू किया जाए. नई जानकारी के अनुसार नागिन 7 का पहला एपिसोड अब 13 दिसंबर 2025 को ऑनएयर हो सकता है. यानी बिग बॉस फिनाले के एक हफ्ते बाद दर्शकों को नागिन का नया सीजन देखने को मिलेगा. 

इसी बीच शो के सभी पोस्टर्स से रिलीज डेट हटा दी गई है, ताकि कोई कन्फ्यूजन न हो. नागिन सीरीज हमेशा से दर्शकों की फेवरेट रही है. इसके सुपरनैचुरल ड्रामा, इंटेंस रोमांस और शानदार वीएफएक्स की वजह से हर सीजन सुपरहिट रहा है. मेकर्स इस बार भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. फैंस को अब थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन अच्छी बात ये है कि अब शो बिना किसी टक्कर के फुल पावर के साथ आएगा. तो तैयार हो जाइए दिसंबर में एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर इच्छाधारी नागिन का जादू चलेगा.