मिसेज इंडिया गैलेक्सी 2024 रिनीमा बोरह ने हाल ही में अपने अतीत को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी और अपने पूर्व बॉयफ्रेंड के बीच हुए विवाद को लेकर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं. रिनीमा ने दावा किया कि उन्हें एक समय अपने पूर्व बॉयफ्रेंड द्वारा 'लव जिहाद' का शिकार बनते हुए अपनी धार्मिक आस्थाओं के खिलाफ जाकर 'बीफ' खाने के लिए मजबूर किया गया था.
धर्म परिवर्तन का डालता था दबाव
बीफ खाने का दबाव
रिनीमा ने आगे कहा कि एक विशेष घटना में उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें जबरदस्ती बीफ खाने के लिए मजबूर किया, जबकि वह खुद एक हिन्दू परिवार से ताल्लुक रखती थीं. उन्होंने बताया, 'मुझे यह करने के लिए कहा गया, जबकि मुझे पता था कि यह मेरे परिवार और मेरी धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ था. लेकिन उस समय मैं उसकी बातों में आ गई और इस दबाव को महसूस किया.'
🚨 SHOCKING REVELATIONS BY MRS INDIA GALAXY 2024.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 9, 2024
Rinima Borah REVEAL that 'her Peaceful Boyfriend & her family forced her to eat Beef. They also tried to convert her to Islam.' pic.twitter.com/0p7oC9cemv
खुद फैसले लें महिलाएं
इस कठिन दौर को पार करने के बाद रिनीमा ने अपने अनुभवों को साझा कर अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा, 'मैंने खुद को मुक्त किया और अब मैं अपने जीवन के अगले अध्याय पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि महिलाओं को ऐसे दबाव से मुक्त किया जाए और वे अपने जीवन के फैसले खुद लें.'
रिनीमा बोरह ने आगे कहा कि समाज में हर किसी को अपनी धार्मिक मान्यताओं और विश्वासों के आधार पर अपनी जिंदगी जीने का अधिकार है और उन्हें यह अधिकार मिलना चाहिए कि वे किसी भी तरह के दबाव के बिना अपने रिश्तों और जीवन के फैसले लें.