menu-icon
India Daily

'वह मुझे...', एक्स ब्वॉयफ्रेंड के बारे में बताते हुए फूट-फूटकर रोने लगीं मिसेज इंडिया गैलेक्सी रिनिमा बोरह

रिनीमा ने आगे कहा कि एक विशेष घटना में उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें जबरदस्ती बीफ खाने के लिए मजबूर किया, जबकि वह खुद एक हिन्दू परिवार से ताल्लुक रखती थीं. उन्होंने बताया, 'मुझे यह करने के लिए कहा गया, जबकि मुझे पता था कि यह मेरे परिवार और मेरी धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ था.'

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Rinima Borah

मिसेज इंडिया गैलेक्सी 2024 रिनीमा बोरह ने हाल ही में अपने अतीत को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी और अपने पूर्व बॉयफ्रेंड के बीच हुए विवाद को लेकर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं. रिनीमा ने दावा किया कि उन्हें एक समय अपने पूर्व बॉयफ्रेंड द्वारा 'लव जिहाद' का शिकार बनते हुए अपनी धार्मिक आस्थाओं के खिलाफ जाकर 'बीफ' खाने के लिए मजबूर किया गया था.

धर्म परिवर्तन का डालता था दबाव

रिनीमा बोरह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने दर्दनाक अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि जब वह एक मुस्लिम लड़के के साथ रिलेशनशिप में थीं, तो वह लगातार उन्हें अपनी धार्मिक मान्यताओं और रीति-रिवाजों के खिलाफ जाने के लिए दबाव डालता था. रिनीमा ने आरोप लगाया कि उन्हें इस रिश्ते में एक तरह से फंसा लिया गया था और उनके ऊपर कई तरह के मानसिक दबाव डाले गए थे.

बीफ खाने का दबाव
रिनीमा ने आगे कहा कि एक विशेष घटना में उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें जबरदस्ती बीफ खाने के लिए मजबूर किया, जबकि वह खुद एक हिन्दू परिवार से ताल्लुक रखती थीं. उन्होंने बताया, 'मुझे यह करने के लिए कहा गया, जबकि मुझे पता था कि यह मेरे परिवार और मेरी धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ था. लेकिन उस समय मैं उसकी बातों में आ गई और इस दबाव को महसूस किया.'

खुद फैसले लें महिलाएं
इस कठिन दौर को पार करने के बाद रिनीमा ने अपने अनुभवों को साझा कर अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा, 'मैंने खुद को मुक्त किया और अब मैं अपने जीवन के अगले अध्याय पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि महिलाओं को ऐसे दबाव से मुक्त किया जाए और वे अपने जीवन के फैसले खुद लें.'

रिनीमा बोरह ने आगे कहा कि समाज में हर किसी को अपनी धार्मिक मान्यताओं और विश्वासों के आधार पर अपनी जिंदगी जीने का अधिकार है और उन्हें यह अधिकार मिलना चाहिए कि वे किसी भी तरह के दबाव के बिना अपने रिश्तों और जीवन के फैसले लें.