AQI

'मैं मुस्लिम हूं...', रामायण पर काम करने के लिए एआर रहमान ने दिया जवाब, ट्रोल्स को जानें क्या कहा?

एआर रहमान का जन्म मद्रास में दिलीप कुमार राजगोपाल के नाम से हुआ था और 1989 में उन्होंने इस्लाम कबूल किया. फिर भी, उन्होंने कभी कला को धर्म से बांधा नहीं. उन्होंने पैगंबर की बात उद्धृत की कि ज्ञान अमूल्य है, चाहे वह राजा से आए, भिखारी से या किसी अच्छे-बुरे काम से. नीतेश तिवारी द्वारा निर्देशित रामायण दो पार्ट में रिलीज होगी.

x
Antima Pal

मुंबई: ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने नीतेश तिवारी की आगामी महाकाव्य फिल्म रामायण पर काम करने को लेकर उठे सवालों का सीधा और स्पष्ट जवाब दिया है. हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक इंटरव्यू में रहमान ने अपनी आस्था, पहचान और कला के बीच के रिश्ते पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि कला और ज्ञान को किसी धर्म की सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता.

रामायण पर काम करने के लिए एआर रहमान ने दिया जवाब

एआर रहमान ने बताया कि बचपन से ही उन्हें भारतीय महाकाव्यों की जानकारी थी. उन्होंने कहा- 'मैं एक ब्राह्मण स्कूल में पढ़ा हूं, जहां हर साल रामायण और महाभारत पढ़ाई जाती थी, इसलिए मुझे कहानी अच्छे से पता है.' उन्होंने जोर दिया कि रामायण की असली खूबी इसके मूल्यों, आदर्शों और सद्गुणों में है, न कि किसी धार्मिक पहचान में.

'मैं हर अच्छी चीज का सम्मान करता हूं'

ट्रोल्स और विवादों पर उन्होंने कहा- 'कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जो बहुत सदाचारी और उच्च आदर्शों वाला है. लोग बहस कर सकते हैं, लेकिन मैं हर अच्छी चीज का सम्मान करता हूं, चाहे वह कहीं से भी आए.' रहमान ने प्रोजेक्ट की विविधता पर गर्व जताया. उन्होंने कहा- 'हैंस जिमर यहूदी हैं, मैं मुस्लिम हूं और रामायण हिंदू है. यह प्रोजेक्ट भारत से पूरी दुनिया को प्यार के साथ जा रहा है.'

दीवाली 2026 में रिलीज होगी 'रामायण'

एआर रहमान का जन्म मद्रास में दिलीप कुमार राजगोपाल के नाम से हुआ था और 1989 में उन्होंने इस्लाम कबूल किया. फिर भी, उन्होंने कभी कला को धर्म से बांधा नहीं. उन्होंने पैगंबर की बात उद्धृत की कि ज्ञान अमूल्य है, चाहे वह राजा से आए, भिखारी से या किसी अच्छे-बुरे काम से. नीतेश तिवारी द्वारा निर्देशित रामायण दो पार्ट में रिलीज होगी. पहला पार्ट दीवाली 2026 में और दूसरा दीवाली 2027 में आएगा. 

फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी सीता और यश रावण के किरदार में हैं. अन्य कलाकारों में रवि दुबे (लक्ष्मण), सनी देओल (हनुमान), काजल अग्रवाल (मंदोदरी), अरुण गोविल और इंदिरा कृष्णन शामिल हैं. प्रोड्यूसर नामित मल्होत्रा हैं और संगीत में रहमान के साथ दो बार के ऑस्कर विजेता हैंस जिमर भी हैं.

'छोटी सोच और स्वार्थ से ऊपर उठना चाहिए'

एआर रहमान ने कहा कि हमें छोटी सोच और स्वार्थ से ऊपर उठना चाहिए. जब हम ऊंचा उठते हैं, तो चमकते है और यही महत्वपूर्ण है. यह प्रोजेक्ट भारत की सांस्कृतिक विरासत को दुनिया तक पहुंचाने का माध्यम है. ट्रोल्स के बीच रहमान का यह बयान कला की सार्वभौमिकता और सहिष्णुता का संदेश देता है. फिल्म के फैंस अब उत्सुकता से इसके ट्रेलर और म्यूजिक का इंतजार कर रहे हैं.