वैलेंटाइन डे पर धनुष से शादी करने वाली हैं मृणाल ठाकुर, बनेंगी 9 साल बड़े एक्टर की दुल्हनियां
मृणाल ठाकुर और धनुष को लेकर खबरें हैं कि दोनों 14 फरवरी को शादी कर सकते हैं. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वायरल वीडियो और सोशल मीडिया एक्टिविटी ने इन अटकलों को और हवा दी है.
मुंबई: मृणाल ठाकुर और धनुष को लेकर इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त चर्चा है. बिना पुष्टि वाली रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों 14 फरवरी को शादी करने की योजना बना रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह शादी बेहद प्राइवेट होगी जिसमें सिर्फ करीबी परिवार और दोस्त शामिल होंगे. इसी वजह से फैंस और इंडस्ट्री के लोग हैरान हैं और सच्चाई जानने के लिए उत्सुक बने हुए हैं.
अब तक न मृणाल ठाकुर और न ही धनुष की ओर से इन खबरों पर कोई बयान सामने आया है. दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखने के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि उनकी चुप्पी इन अटकलों को और मजबूत कर रही है. सोशल मीडिया पर फैंस हर छोटे इशारे को जोड़कर किसी बड़े ऐलान की उम्मीद कर रहे हैं.
पहले भी रहीं हैं रिलेशनशिप की अफवाहें
यह पहली बार नहीं है जब मृणाल और धनुष को लेकर ऐसी बातें सामने आई हों. कुछ महीने पहले दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें सामने आई थीं. अगस्त 2025 में मृणाल ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए साफ किया था कि धनुष उनके लिए सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें इन अफवाहों के बारे में पता चला और पहली बार पढ़ने पर उन्हें यह बातें मजेदार लगी थीं.
सन ऑफ सरदार 2 इवेंट से शुरू हुआ मामला
मृणाल और धनुष की नजदीकियों की चर्चा तब तेज हुई जब दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. यह वीडियो सन ऑफ सरदार 2 की स्क्रीनिंग से जुड़ा बताया गया. इसमें दोनों एक दूसरे के काफी करीब नजर आए. वीडियो में दोनों हाथ पकड़े हुए और बातचीत करते दिखे. इसके बाद फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि दोनों के बीच दोस्ती से कहीं ज्यादा है.
मृणाल ने यह भी साफ किया था कि धनुष का सन ऑफ सरदार 2 के इवेंट में आना किसी खास वजह से नहीं था. उन्होंने बताया कि धनुष को इस इवेंट के लिए अजय देवगन ने इनवाइट किया था. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
और पढ़ें
- 'तू मेरी मैं तेरा' फ्लॉप होते ही कार्तिक आर्यन ने उठाया बड़ा कदम, करण जौहर से बिगड़ने लगे थे रिश्ते?
- बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड में भी बजा इस 79 साल के हीरो का डंका, थ्रिलर फिल्म से कम नहीं है लाइफ
- Sidharth Malhotra Birthday: कभी कैमरे के पीछे काम करता थे सिद्धार्थ मल्होत्रा, इस फिल्म से बन गए पूरा सिनेमा