IND Vs NZ

सोशल मीडिया पर तहलका! मिस्टरबीस्ट ने बॉलीवुड के तीनों खानों के साथ शेयर की फोटो, क्या होने वाला है ग्लोबल Collab?

MrBeast Instagram Post: यूट्यूब स्टार मिस्टरबीस्ट ने रियाद में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ अपनी तस्वीर शेयर की, जिससे सोशल मीडिया पर फैंस में उत्साह और अटकलों का माहौल बन गया. तस्वीर के साथ उनका संदेश भारतीय दर्शकों के लिए उत्सुकता बढ़ाने वाला रहा.

Instagram
Babli Rautela

MrBeast Instagram Post: यूट्यूब सेंसेशन मिस्टरबीस्ट जिनका असली नाम जिमी डोनाल्डसन है ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है. शेयर की गई फोटो में बॉलीवुड के तीनों बड़े सितारे शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान उनके साथ नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर 16 अक्टूबर 2025 को सऊदी अरब के रियाद में आयोजित जॉय फोरम 2025 के दौरान ली गई थी.

तस्वीर के साथ मिस्टरबीस्ट ने लिखा, 'अरे इंडिया, क्या हम सबको मिलकर कुछ करना चाहिए?' इस संदेश ने भारतीय फैंस में उत्साह भर दिया और सोशल मीडिया पर इस संभावित सहयोग को लेकर अटकलों का बाजार गर्म कर दिया.

फोटो में दिखा ग्लैमर और स्टाइल

तस्वीर में शाहरुख और सलमान सूट में स्टाइलिश दिखाई दे रहे थे, जबकि आमिर खान ने काले कुर्ते और सफेद पैंट के साथ इंडो-वेस्टर्न लुक चुना. मिस्टरबीस्ट ने पूरी तरह काले रंग का पहनावा अपनाया. सोशल मीडिया पर फैंस इस रहस्यमय संदेश को लेकर चर्चा कर रहे हैं. ट्विटर (अब X) पर एक यूजर ने लिखा, 'अंबानी के बाद, केवल मिस्टरबीस्ट ने ही तीनों खानों को एक फ्रेम में एक साथ लाया है.' एक ने रिएक्ट करते हुए कहा, 'मिस्टरबीस्ट के साथ शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान. मिस्टरबीस्ट का अगला कोलाब क्या होगा?'

MrBeast Post Instagram

बॉलीवुड की दिग्गज तिकड़ी की दोस्ती

तीनों खान परिवार ने पिछले तीन दशकों में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया है. हालांकि काम के चलते उनके बीच कई बार टकराव देखने को मिला, लेकिन समय के साथ वे एक-दूसरे के प्रति सम्मान और सौहार्द दिखाने लगे हैं. खासतौर से शाहरुख और सलमान की दोस्ती हाल के सालों में मजबूत हुई है. आमिर खान भी दोनों के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ते बनाए रखते हैं. इन्हें आखिरी बार मुंबई में आमिर की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की स्क्रीनिंग पर एक साथ देखा गया. तीनों ने शाहरुख के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में भी काम किया, हालांकि उन्हें साथ में कोई सीन साझा नहीं करना पड़ा.

यह मुलाकात जॉय फोरम 2025 के तहत हुई, जो जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी (GEA) के अध्यक्ष, महामहिम तुर्की अललशिख के संरक्षण में आयोजित किया गया था. इस इवेंट में अंतरराष्ट्रीय हस्तियों और इंडस्ट्री के दिग्गजों ने हिस्सा लिया.