स्मृति ईरानी के साथ 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में होगी बॉलीवुड के इन दो सितारों की एंट्री?

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: एकता कपूर का आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर टेलीविजन पर धमाकेदार वापसी करने को तैयार है. यह सीमित एपिसोड वाला रीबूट दर्शकों के दिलों में फिर से वही जादू जगाने के लिए तैयार है, और खबरों की मानें तो बॉलीवुड सितारे मौनी रॉय और पुलकित सम्राट भी इस शो में अपनी पुरानी रोल में नजर आएंगे.

Imran Khan claims
Social Media

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: भारतीय टेलीविजन के सुनहरे इतिहास में एक नया पार्ट जुड़ने जा रहा है. एकता कपूर का आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर टेलीविजन पर धमाकेदार वापसी करने को तैयार है. यह सीमित एपिसोड वाला रीबूट दर्शकों के दिलों में फिर से वही जादू जगाने के लिए तैयार है, और खबरों की मानें तो बॉलीवुड सितारे मौनी रॉय और पुलकित सम्राट भी इस शो में अपनी पुरानी रोल में नजर आएंगे.

रिपोर्ट्स के अनुसार, मौनी रॉय और पुलकित सम्राट, कृष्ण तुलसी और लक्ष्य विरानी के किरदारों में फिर से स्क्रीन पर दिखाई देंगे. हालांकि, उनके रोल छोटे और कैमियो स्टाइल की होंगी, लेकिन ये किरदार शो की कहानी को मजबूती प्रदान करेंगे. मूल शो में इन दोनों ने अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता था, और अब उनके रीबूट में शामिल होने से फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है.

तुलसी के रोल में फिर जान डालेंगी स्मृति ईरानी 

इस रीबूट की सबसे बड़ी खासियत है स्मृति ईरानी की तुलसी विरानी के रूप में वापसी. स्मृति, जो अब अभिनय से राजनीति में कदम रख चुकी हैं, एक बार फिर अपने इस किरदार को जीवंत करेंगी. उनके साथ अमर उपाध्याय भी मिहिर विरानी के रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा, अपरा मेहता, हितेन तेजवानी और मूल कलाकारों के दूसरे सदस्य भी इस शो में शामिल होंगे, जो दर्शकों के लिए एक नॉस्टैल्जिक अनुभव होगा.

एकता कपूर ने इस रीबूट को लेकर अपनी भावनाएं साझा की हैं. उन्होंने कहा, 'शो का सीमित-एपिसोड वर्जन इस कल्ट शो और सालों से वफादार रहे फैंस को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया जा रहा है.' एकता ने यह भी जोड़ा कि नई कहानी एक खास उद्देश्य और संदेश से प्रेरित होगी, जो दर्शकों को भावनात्मक और सामाजिक स्तर पर जोड़ेगी. यह शो केवल 150 एपिसोड तक चलेगा, जो इसे पहले से कहीं अधिक केंद्रित और प्रभावशाली बनाएगा.

प्रीमियर की तारीख 

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया सीजन 29 जुलाई 2025 को टेलीविजन पर प्रीमियर होगा. यह शो हर रात 10:30 बजे प्रसारित किया जाएगा, जो परिवारों के लिए एक साथ बैठकर इस नॉस्टैल्जिक कहानी का आनंद लेने का सही समय है.

India Daily