menu-icon
India Daily

Mothers Day 2025 Special: श्रीदेवी की 'मॉम' से लेकर कृति सेनन की 'मिमी' तक, मां के प्यार और स्ट्रगल को दिखाती है ये फिल्में

श्रीदेवी की 'मॉम' से लेकर कृति सेनन की 'मिमी' तक बॉलीवुड में मां के प्यार और स्ट्रगल पर कई फिल्में बनाई गई है. आज मदर्स डे के मौके पर इन बेहतरीन फिल्मों को आप देखने का मजा ले सकते हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
Mothers Day 2025 Special
Courtesy: social media

Mothers Day 2025 Special: मदर्स डे 2025 आ गया है. इस खास मौके पर जानिए कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जो मां के त्याग और प्यार पर केंद्रित थीं. हिंदी फिल्मों का दौर चाहे जो भी रहा हो हर दौर में मां और उनके जज्बे पर आधारित कहानियां रिलीज हुई हैं. इन फिल्मों के जरिए मां की महानता, ममता, त्याग और प्यार को खूबसूरती से दिखाया गया है. मदर्स डे 2025 के मौके पर हमारे पास ऐसी फिल्मों की लिस्ट है जो मां के जीवन पर आधारित हैं.

'मॉम'

श्रीदेवी अभिनीत फिल्म 'मॉम' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी. यह फिल्म इस कहानी के इर्द-गिर्द बनी थी कि कैसे एक मां अपनी बेटी को परेशान करने वाले लोगों से बदला लेती है. फिल्म में श्रीदेवी के अभिनय की खूब सराहना हुई थी, उन्होंने एक मां के दर्द और बदले को बड़े पर्दे पर बखूबी दिखाया था. इस फिल्म का निर्देशन रवि उदयवार ने किया था.

'मदर इंडिया'

महबूब खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'मदर इंडिया' की कहानी एक मजबूत महिला और मां के जीवन को दर्शाती है. फिल्म में राधा का किरदार निभाने वाली नरगिस दत्त जीवन में हर संघर्ष का सामना करती हैं, अपने बच्चों की परवरिश करती हैं. फिल्म के अंत में जब उनका बेटा गलत फैसला लेता है, अपराध करता है, तो वह उसे माफ नहीं करती, बल्कि गोली मार देती हैं.

'जज्बा'

संजय गुप्ता निर्देशित फिल्म 'जज्बा' में ऐश्वर्या राय ने एक वकील और मां की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय का किरदार अपनी अपहृत बेटी को बचाने के लिए एक अपराधी को बचाता है. 

'मिमी'

लक्ष्मण उतेकर निर्देशित फिल्म 'मिमी (2021)' में कृति सेनन ने एक सरोगेट मां की भूमिका निभाई है. वह पैसों के लिए किसी और के बच्चे को अपने गर्भ में रखती है. अचानक वे बच्चे को छोड़ देते हैं, फिर मिमी अपने सरोगेट बच्चे की परवरिश करती है. इस फिल्म में दर्शकों को एक मां का अलग ही रूप देखने को मिला है. 

'कहानी 2'

विद्या बालन ने सुजॉय घोष निर्देशित फिल्म 'कहानी 2-दुर्गा रानी सिंह' में काम किया है. इस फिल्म की कहानी में दुर्गा (विद्या बालन) एक लड़की को अपनी बेटी की तरह पालती है, लड़की को उसके बुरे रिश्तेदारों से दूर रखती है. फिल्म का क्लाइमेक्स ऐसा है कि दर्शक हैरान रह जाते हैं.

'हेलीकॉप्टर इला'

प्रदीप सरकार निर्देशित फिल्म 'हेलीकॉप्टर इला' में काजोल ने सिंगल मदर का किरदार निभाया है. इला (काजोल) की जिंदगी उसके बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है. आखिर में बेटा मां से अलग रहने की सोचता है. इसके बाद इला अपनी पढ़ाई पूरी करने अपने अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए कॉलेज जाती है. इला का बेटा भी अपनी मां को जिंदगी में आगे बढ़ता देख काफी खुश होता है.

'पा'

2009 में विद्या ने एक ऐसी मां की असाधारण भूमिका निभाई थी जिसका बेटा प्रोजेरिया से पीड़ित है. उन्होंने न केवल माताओं के साहसी पक्ष को दिखाया बल्कि इस दौरान उनकी ईमानदारी भी सराहनीय है. विद्या के अलावा आर बाल्की निर्देशित इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिकाओं में थे.