सेंसर बोर्ड से 'मस्ती 4' को लगा तगड़ा झटका, रिलीज करने के लिए लगाई ये बड़ी शर्त
18 साल से कम उम्र वालों के लिए फिल्म 'मस्ती 4' बैन होगी. इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने झटका दिया है. चलिए जानते हैं किस-किस सीन पर कैंची चलाई गई है.
बॉलीवुड के फैंस के लिए बुरी खबर हो सकती है. कॉमेडी का तड़का लगाने वाली सुपरहिट फ्रैंचाइजी की चौथी फिल्म 'मस्ती 4' अब सिर्फ बड़ों के लिए रह गई है. जी हां सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट दे दिया है. इसका मतलब 18 साल से कम उम्र के दर्शक थिएटर में इस फिल्म का मजा नहीं ले पाएंगे.
विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की यह अपकमिंग फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. लेकिन रिलीज से ठीक पहले सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं के होश उड़ा दिए. बोर्ड ने फिल्म में कई आपत्तिजनक चीजों पर कैंची चलाने को कहा. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक CBFC ने कुल 39 सेकंड के कंटेंट में बदलाव करवाया है.
18 साल से कम उम्र वाले नहीं ले पाएंगे 'मस्ती 4' का मजा!
इसमें शामिल हैं:तीन डायलॉग्स में बदलाव या हटाने का आदेश 'बहन' और 'आइटम' जैसे शब्दों को हटाने या बदलने को कहा गया. इसके अलावा एक असली शराब के ब्रांड का नाम बदलकर फर्जी नाम कर दिया गया. सबसे चौंकाने वाली कटौती – 9 सेकंड का जानवरों का सेक्सुअल सीन (टॉप एंगल से) पूरी तरह डिलीट कर दिया और इंसानी चेहरों के 30 सेकंड के क्लोज शॉट्स को भी छोटा किया गया.
विवेक, रितेश और आफताब की फिल्म पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
इन सारी कटौती और बदलाव के बाद फिल्म की अंतिम लंबाई रह गई है 2 घंटे 24 मिनट 17 सेकंड (144.17 मिनट). 'मस्ती' सीरीज हमेशा से अपनी डबल मीनिंग जोक्स, एडल्ट कॉमेडी और बिंदास मजाक के लिए मशहूर रही है. पहली तीन फिल्मों ने भी खूब कमाई की थी और दर्शकों को हंसाते-हंसाते पेट पकड़वा दिया था. अगर आप 18+ हैं और बिंदास हंसी चाहते हैं, तो 21 नवंबर को थिएटर में विवेक, रितेश और आफताब की यह धमाकेदार मस्ती देखने जरूर जाएं.