मराठी इन्फ्लुएंसर प्रथमेश कदम का अचानक हुआ निधन, सदमे में फैंस; 26 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

प्रथमेश इंस्टाग्राम पर 1.86 लाख फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 16.7 हजार सब्सक्राइबर्स के साथ काफी पॉपुलर थे. उनकी मां के साथ वाली रील्स में फैमिली बॉन्ड, ह्यूमर और मराठी संस्कृति की झलक होती थी. फैंस उन्हें उनकी सादगी, मुस्कान और मां के प्रति प्यार के लिए याद करते हैं.

x
Antima Pal

मुंबई: 26 जनवरी 2026 को एक दुखद खबर सामने आई, जब लोकप्रिय मराठी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रथमेश कदम का निधन हो गया. मात्र 26 साल की उम्र में उनका जाना फैंस और डिजिटल कम्युनिटी के लिए बहुत बड़ा झटका रहा. प्रथमेश अपनी मां प्रज्ञा कदम के साथ बनाए कॉमेडी और डांस रील्स के लिए खासे मशहूर थे. मां-बेटे की यह जोड़ी लाखों लोगों का दिल जीत चुकी थी और उनके वीडियोज वायरल होते रहते थे.

मराठी इन्फ्लुएंसर प्रथमेश कदम का अचानक हुआ निधन

प्रथमेश के दोस्त और फेमस कंटेंट क्रिएटर तन्मय चंद्रमोहन पाटेकर ने इंस्टाग्राम पर यह दुखद खबर शेयर की. उन्होंने प्रथमेश के साथ कई फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा- 'तू सदैव आठवणीत राहशील  प्रथमेश, देवाघरी स्वतःची काळजी घे रे! खूप आठवण येईल तुझी Miss You Bhai.' मतलब, 'तू हमेशा याद रहेगा, प्रथमेश. भगवान के घर में अपनी देखभाल करना. बहुत याद आएगी भाई, मिस यू.' 

तन्मय ने कमेंट्स में अंतिम संस्कार की जानकारी भी दी, जिससे फैंस को और सदमा लगा. प्रथमेश के निधन का कारण अभी आधिकारिक रूप से नहीं बताया गया है. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. नवंबर 2025 में अस्पताल में भर्ती होने पर भी उन्होंने मजेदार रील्स बनाकर फैंस को हंसाया था. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने कमेंट किया कि उन्हें कैंसर था, लेकिन यह सिर्फ अफवाह है और पुष्टि नहीं हुई. परिवार या दोस्तों ने कोई वजह नहीं बताई.

26 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

प्रथमेश इंस्टाग्राम पर 1.86 लाख फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 16.7 हजार सब्सक्राइबर्स के साथ काफी पॉपुलर थे. उनकी मां के साथ वाली रील्स में फैमिली बॉन्ड, ह्यूमर और मराठी संस्कृति की झलक होती थी. फैंस उन्हें उनकी सादगी, मुस्कान और मां के प्रति प्यार के लिए याद करते हैं. उनके वीडियोज पर अब RIP कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. लोग लिख रहे हैं कि उनकी कमी बहुत खलेगी. प्रथमेश के पिता का भी पहले निधन हो चुका था, जिसके बाद उन्होंने मां के साथ ज्यादा समय बिताया और कंटेंट बनाया.