पांच दिन में फिल्म 'मना शंकर वरप्रसाद गारु' ने गाड़े झंडे, चिरंजीवी की बनी दूसरी सबसे बड़ी हिट, जानें कितना हुआ कलेक्शन
'मना शंकर वर प्रसाद गारु' संक्रांति के मौके पर रिलीज होकर धमाल मचा रही है. अनिल रविपुड़ी द्वारा निर्देशित यह एक्शन-कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 12 जनवरी 2026 को थिएटर्स में आई थी. सिर्फ 5 दिनों में यह चिरंजीवी की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है और उनकी सबसे बड़ी हिट बनने की राह पर है.
मुंबई: मेगा स्टार चिरंजीवी की नई फिल्म 'मना शंकर वर प्रसाद गारु' संक्रांति के मौके पर रिलीज होकर धमाल मचा रही है. अनिल रविपुड़ी द्वारा निर्देशित यह एक्शन-कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 12 जनवरी 2026 को थिएटर्स में आई थी. सिर्फ 5 दिनों में यह चिरंजीवी की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है और उनकी सबसे बड़ी हिट बनने की राह पर है. डायरेक्टर अनिल रविपुड़ी ने शनिवार को खुशखबरी शेयर की कि फिल्म ने 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 226 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
पांच दिन में फिल्म 'मना शंकर वरप्रसाद गारु' ने गाड़े झंडे
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- 'द ऑडियंस ने बोल दिया है. बॉस बैटिंग जारी है बॉक्स ऑफिस पर. सैकनिल्क के अनुसार भारत में फिल्म ने 5 दिनों में 120.35 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन किया है. यह आंकड़ा चिरंजीवी की पिछली हिट 'वाल्टेयर वीरय्या' को पीछे छोड़ देता है, जिसने वर्ल्डवाइड 219 करोड़ कमाए थे. अब MSVPG उनकी दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है. हालांकि उनकी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म 'स्ये रा नरसिम्हा रेड्डी' (2019) अभी भी टॉप पर है, जिसने 246.6 करोड़ वर्ल्डवाइड कमाए थे.
चिरंजीवी की बनी दूसरी सबसे बड़ी हिट
MSVPG चिरंजीवी की तीसरी 200 करोड़ क्लब वाली फिल्म भी बन गई है. फिल्म की शुरुआत शानदार रही. ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन हुआ, फिर संक्रांति के दिन ग्रोथ देखी गई. डे 5 (शुक्रवार) पर भारत में करीब 18.50 करोड़ नेट कलेक्शन हुआ, जो पिछले दिन से थोड़ा कम है लेकिन ओवरऑल मुमेंटम मजबूत है. तेलुगु थिएटर्स में ऑक्यूपेंसी 58-60% के आसपास रही, खासकर शाम के शो में 70% से ज्यादा. हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे इलाकों में भी अच्छी भीड़ रही.
फिल्म में चिरंजीवी एक पूर्व सिक्योरिटी एजेंट की भूमिका में हैं, जो नयनतारा से प्यार करके फैमिली मैन बन जाते हैं. नयनतारा लीड रोल में हैं, जबकि वेंकटेश ने एक्सटेंडेड कैमियो किया है. यह फैमिली एंटरटेनर है, जिसमें एक्शन, कॉमेडी और इमोशंस का अच्छा मिक्स है. वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव है, दर्शक चिरंजीवी की एनर्जी और टाइमिंग की तारीफ कर रहे हैं. प्रभास की 'द राजा साब' के साथ क्लैश होने के बावजूद MSVPG ने बाजी मार ली. दर्शकों ने इसे संक्रांति का बेस्ट ऑप्शन चुना.
अनिल रविपुडी का संक्रांति ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है और यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर बनती दिख रही है. बजट करीब 200 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है और अब यह प्रॉफिट जोन में है. फैंस एक्साइटेड हैं कि वीकेंड पर कलेक्शन और बढ़ेगा.