IMD Weather

किन्नर अखाड़े ने ममता कुलकर्णी को किया निष्कासित, जानें किस विवादित बयान से मचा था बवाल

ममता कुलकर्णी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार फिल्मों की दुनिया से नहीं, बल्कि आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़ी एक बड़ी खबर के साथ. हाल ही में किन्नर अखाड़े ने उन्हें महामंडलेश्वर पद से निष्कासित कर दिया है. यह फैसला शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पर उनकी टिप्पणियों के बाद लिया गया.

x
Antima Pal

प्रयागराज: पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार फिल्मों की दुनिया से नहीं, बल्कि आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़ी एक बड़ी खबर के साथ. हाल ही में किन्नर अखाड़े ने उन्हें महामंडलेश्वर पद से निष्कासित कर दिया है. यह फैसला शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पर उनकी टिप्पणियों के बाद लिया गया. 

किन्नर अखाड़े ने ममता कुलकर्णी को किया निष्कासित

ममता कुलकर्णी, जो 90 के दशक में 'करन अर्जुन', 'साजन' जैसी फिल्मों से चर्चित हुई थीं, कुछ समय पहले आध्यात्मिक यात्रा पर निकलीं और महाकुंभ 2025 में किन्नर अखाड़े द्वारा उन्हें 'यामाई ममता नंद गिरी' नाम देकर महामंडलेश्वर बनाया गया था. लेकिन महज कुछ दिनों में ही मामला उलट-पुलट हो गया. खबरों के मुताबिक ममता ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद पर विवादित बयान दिए थे. उन्होंने कहा था कि '10 में से 9 महामंडलेश्वर और तथाकथित शंकराचार्य झूठे हैं' और 'उनमें शून्य ज्ञान है.'

बयान पर मचा बवाल

उन्होंने अविमुक्तेश्वरानंद के अहंकार और मोह-माया में फंसने पर भी सवाल उठाए थे. इन टिप्पणियों से हंगामा मच गया और आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने वीडियो जारी कर ममता को किन्नर अखाड़े से बाहर करने की घोषणा की. उन्होंने साफ कहा कि अब ममता का अखाड़े से कोई संबंध नहीं है. हालांकि ममता कुलकर्णी ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपना पक्ष रखा. उन्होंने लिखा कि वे 'पूर्ण मानसिक स्थिति में' 27 जनवरी 2026 से महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे रही हैं.

'सत्य को कपड़ों या पद की जरूरत नहीं'

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह फैसला किसी विवाद या लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मतभेद के कारण नहीं है. वे उनसे सम्मान रखती हैं और पद देने के लिए आभारी हैं. ममता ने कहा- 'मेरा आध्यात्मिक ज्ञान अब जे. कृष्णमूर्ति की तरह बहता रहेगा. सत्य को कपड़ों या पद की जरूरत नहीं.' यह घटना बॉलीवुड से संन्यास की ओर मुड़ चुकी ममता के लिए एक नया ट्विस्ट साबित हुई है. 

90 के दशक में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में कीं, लेकिन बाद में वे लाइमलाइट से दूर हो गईं. कभी ड्रग्स केस, टॉपलेस फोटोशूट जैसे विवादों में भी रही ममता अब आध्यात्मिक दुनिया में एंट्री के साथ फिर चर्चा में हैं. किन्नर अखाड़े का यह फैसला धार्मिक गुरुओं और साधु-संतों के बीच चल रहे विवादों को भी उजागर करता है.