Mammootty Birthday: 400 से ज्यादा फिल्में, 369 कारों का कलेक्शन, 340 करोड़ की नेटवर्थ, बॉलीवुड को भी टक्कर देते हैं ममूटी

Mammootty Birthday: मलयालम सिनेमा के दिग्गज एक्टर ममूटी 7 सितंबर 2025 को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. पांच दशकों से अधिक लंबे करियर में उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और लगभग 340 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है.

Social Media
Babli Rautela

Mammootty Birthday: मलयालम सिनेमा के मेगास्टार ममूटी ने पांच दशकों से भी अधिक समय तक अपने अभिनय कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है. अपने शानदार करियर में उन्होंने हर तरह के किरदार को जीवंत किया है, चाहे वह दमदार एक्शन हीरो हो या पारिवारिक किरदार. 7 सितंबर 1951 को जन्मे ममूटी आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनके करियर, कुल संपत्ति और बेटे दुलकर सलमान के साथ उनके आगामी प्रोजेक्ट्स पर नजर डालते हैं.

1971 में फिल्म अनुभवंगल पालीचकल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले ममूटी ने 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है. भीष्म पर्वम (2022) और कन्नूर स्क्वाड (2023) जैसी हालिया हिट फिल्मों ने उनकी पॉपुलैरिटी को और मजबूत किया है. उन्होंने न केवल मलयालम सिनेमा में बल्कि भारतीय सिनेमा के पटल पर भी एक अलग पहचान बनाई.

कितनी संपत्ति के मालिक हैं ममूटी 

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, ममूटी की कुल संपत्ति लगभग 340 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट, और रियल एस्टेट से होती है. इसके अलावा उनके पास कोच्चि में झील किनारे स्थित आलिशान बंगला है, चेन्नई, बेंगलुरु और दुबई में संपत्तियां हैं, कैराली टीवी जैसे टेलीविजन चैनलों में उन्होंने इंवेस्ट किया है, इसके साथ ही ममूटी कंपनी नामक प्रोडक्शन हाउस भी है.

दुलकर सलमान के साथ ममूटी की फिल्में

अब तक पिता-पुत्र की जोड़ी पर्दे पर साथ नहीं आई थी. लेकिन जल्द ही दोनों एक साथ दिखाई देंगे. कलमकवल में ममूटी नकारात्मक किरदार में नजर आएंगे, जबकि दुलकर सलमान उसी किरदार के युवा वर्जन का रोल निभाएंगे. जितिन के. जोस के निर्देशन में बनी और ममूटी कंपनी द्वारा निर्मित यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है.

ममूटी का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो ममूटी के पास कई फिल्में लाइनअप हैं.

1. कलमकवल – एक मनोवैज्ञानिक एक्शन-थ्रिलर, जिसमें ममूटी विलेन की भूमिका निभा रहे हैं.
2. एमएमएमएन – निर्देशक महेश नारायणन की फिल्म, जिसमें ममूटी के साथ फहद फासिल, नयनतारा और कुंचाको बोबन भी होंगे. यह 2025 की दूसरी छमाही में रिलीज होगी.
3. अमल नीरद के साथ सहयोग – बिग बी और भीष्म पर्व के बाद दोनों की यह तीसरी फिल्म होगी, जिसकी आधिकारिक घोषणा उनके जन्मदिन पर होने की संभावना है.