Bihar Assembly Elections 2025 Weather IMD

शादी से मना करने पर प्रोड्यूसर ने घोंपा चाकू, पुराने दिनों को याद कर कांप उठी एक्ट्रेस, बोली-'मानसिक पीड़ा...'

Malvi Malhotra: तेलुगु एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा को आखिरकार चार साल बाद राहत मिल गई है. बता दें की साल 2020 में फिल्म मेकर योगेश सिंह ने उन्हें तीन बार चाकू मारा था, जिसे अदालत ने तीन साल की सजा सुनाई है. हाल ही में इस खबर पर अपना रिएक्शन साझा करते हुए एक्ट्रेस ने अपने पुराने ज्खमों के बारे में खुलकर बात की और इस घटना को पीछे भूलकर इसे 'राहत' बताया.

Imran Khan claims
Social Media

Malvi Malhotra: तेलुगु एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा, जिन्हें हाल ही में तिरागबदरा सामी में देखा गया था, को आखिरकार 4 साल के कानूनी मामले के बाद कुछ राहत मिली है. बता दें की साल 2020 में फिल्म मेकर योगेश सिंह ने उन्हें तीन बार चाकू मारा था. हाल ही में अब मीडियो का साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने इस घटना को अपने पीछे भूलकर इसे 'राहत' बताया.

पिछले हफ़्ते, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक नोट पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था, "नौ रातें न्याय और सत्य की जीत का प्रतीक हैं. और न्याय उन लोगों को मिलता है जो हमेशा सही रास्ता अपनाते हैं और जीवन में अच्छे रहते हैं...मुझे न्याय दिलाने, मेरे धैर्य का फल देने और मुझे मेरा केस जीतने में मदद करने के लिए माताजी का धन्यवाद."

फिल्म मेकर को हुई 3 साल की कैद

मालवी का दावा है कि योगेश के साथ एक पेशेवर मुलाकात उसके लिए शादी का प्रस्ताव बन गई. एक्ट्रेस ने कहा की वह लगातार मैसेज करता रहा और उसका पीछा करता रहा. पिछले हफ़्ते, मुंबई की एक अदालत ने योगेश को 3 साल की कैद की सजा सुनाई. जिस खबर के बाद एक्ट्रेस ने मीडियो को बताया की, "आखिरकार राहत की भावना है. मैं पिछले चार सालों से संघर्ष कर रही थी. बहुत दबाव और बहुत सारी परेशानियाँ थीं. लेकिन आखिरकार सच्चाई सामने आ गई. मैं बहुत मानसिक आघात से गुजरी. शारीरिक जख्मों से ज्यादा, यह मानसिक पीड़ा थी जिसने मुझे प्रभावित किया."

पिता ने की उबरने में मदद

इसके साथ ही डायरेक्टर ने उन्हें यह भी बताया कि उस समय जो डर उसे महसूस हुआ था, उससे उबरने में उसे 'महीनों' लग गए, क्योंकि योगेश उसके चेहरे को घायल करना चाहता था. एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उसने 'कभी थेरेपी नहीं ली' क्योंकि उसके पिता ने उसे इससे उबरने में मदद की. मालवी ने कहा, "मैं आध्यात्मिक रूप से बहुत इच्छुक हूँ. यह एकमात्र थेरेपी है जिसने मेरी मदद की और मुझे प्रेरित किया. यह केवल उसी और मेरी मजबूत इच्छाशक्ति की वजह से है जिसने मुझे इस स्थिति से बाहर निकाला. इसके अलावा, मेरे पिता ने मुझे बहुत सलाह दी. उन्होंने मेरे मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मेरी मदद की, ".

India Daily