T20 World Cup 2026

सालों तक छुपाई शादी, माता-पिता के खिलाफ जाकर बनाई बॉलीवुड में पहचान, 49 की उम्र में 25 की लगती हैं ये बोल्ड क्वीन!

Mallika Sherawat Birthday: हरियाणा की एक साधारण लड़की मल्लिका शेरावत ने परिवार के विरोध के बावजूद बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में अपना नाम दर्ज कराया है. उन्होंने अपनी मेहनत, आत्मविश्वास और बोल्डनेस से साबित किया कि सपने सिर्फ देखे नहीं जाते, उन्हें जीया भी जाता है.

Social Media
Babli Rautela

Mallika Sherawat Birthday: बॉलीवुड की बोल्ड दिवा मल्लिका शेरावत आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं. 24 अक्टूबर 1976 को हरियाणा के छोटे से गांव में जन्मी मल्लिका का सफर संघर्ष और जुनून से भरा रहा है. ‘मर्डर’ जैसी सुपरहिट फिल्म से रातोंरात सनसनी बनीं मल्लिका ने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई. लेकिन इस सफर की शुरुआत आसान नहीं थी.

मल्लिका ने खुलकर कहा था कि जब उन्होंने अभिनय को अपना करियर बनाने की ठानी, तो परिवार ने उनके फैसले का जोरदार विरोध किया. परिवार के असहयोग के बावजूद उन्होंने ठान लिया कि वह अपनी जिंदगी अपने नियमों पर जिएंगी. यही जज्बा उन्हें हरियाणा से मुंबई तक ले आया.

परिवार के खिलाफ जाकर चुना बॉलीवुड का रास्ता

मल्लिका ने एक बार बताया था कि उन्होंने जब घर छोड़ा तो उनकी जेब में मुश्किल से कुछ रुपये थे. लेकिन उनके पास था अपने सपनों को पूरा करने का दृढ़ निश्चय. उन्होंने कहा था, 'मेरी जेब में दस रुपए थे या नहीं, किसी ने नहीं पूछा. कोई लाल कालीन नहीं बिछा था.' उन्होंने मॉडलिंग से शुरुआत की और धीरे-धीरे विज्ञापन जगत में नाम कमाया. अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ विज्ञापनों में काम करने के बाद उन्हें फिल्मों में मौके मिलने लगे.

‘मर्डर’ ने बदल दी किस्मत

साल 2004 में आई मर्डर मल्लिका शेरावत के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. इमरान हाशमी के साथ उनकी जोड़ी और बोल्ड अदाकारी ने पूरे देश में तहलका मचा दिया. मल्लिका कहती हैं, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मर्डर इतनी बड़ी हिट होगी. मैं भट्ट साहब की फिल्में देखकर बड़ी हुई थी और इमरान हाशमी बहुत जेंटलमैन थे. बोल्ड सीन के बावजूद मैं सुरक्षित महसूस करती थी.'

इस फिल्म ने उन्हें स्टारडम तो दिया, लेकिन साथ ही आलोचनाओं की बाढ़ भी आई. उन्होंने कहा था, 'लोगों ने सोचा कि अगर मैं स्क्रीन पर बोल्ड हूं तो असल जिंदगी में भी वैसी ही हूं. मुझे हमेशा साफ करना पड़ा कि रील और रियल लाइफ में फर्क होता है.'

कभी नहीं करवाई ब्यूटी सर्जरी

49 की उम्र में भी मल्लिका की खूबसूरती और फिटनेस देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. वह कहती हैं, 'मैंने कभी प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई. मैंने हमेशा अनुशासित जीवन जिया है, इसलिए मुझे इसकी जरूरत ही नहीं पड़ी.' उनकी स्किन ग्लो और फिटनेस का राज़ योग, मेडिटेशन और हेल्दी डाइट है. यही कारण है कि आज भी वह 25 साल की लगती हैं.

हॉलीवुड तक का सफर

मल्लिका शेरावत का करियर सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं रहा. उन्होंने हॉलीवुड फिल्म The Myth में जैकी चैन के साथ काम किया, जिसने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई. वह कई बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी नजर आईं और बराक ओबामा व कमला हैरिस जैसे दिग्गजों से भी मुलाकात की.

उनका कहना है कि विदेशों में उन्हें सम्मान मिला, लेकिन भारत में लोगों ने अक्सर उनकी छवि को सिर्फ ‘बोल्ड’ तक सीमित कर दिया. मल्लिका कहती हैं, 'मुझे एक्टिंग से प्यार है और मैं खुद को लकी मानती हूं कि मुझे अच्छी फिल्मों में काम करने का मौका मिला. लोगों ने मुझे आंका, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी.'