AQI Weather

साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर मोहनलाल को बड़ा झटका, जानें किस मामले में बढ़ीं मुश्किलें

एक्टर मोहनलाल को केरल हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने उनके पास मौजूद हाथीदांत के स्वामित्व प्रमाणपत्र को अवैध घोषित कर दिया है. यह प्रमाणपत्र उन्हें मुख्य वन संरक्षक और वन्यजीव विभाग द्वारा जारी किया गया था. इसके साथ ही सरकार द्वारा अभिनेता के पक्ष में दिए गए अनुमतियों को भी रद्द कर दिया गया है.

x
Antima Pal

साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर मोहनलाल को केरल हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने उनके पास मौजूद हाथीदांत के स्वामित्व प्रमाणपत्र को अवैध घोषित कर दिया है. यह प्रमाणपत्र उन्हें मुख्य वन संरक्षक और वन्यजीव विभाग द्वारा जारी किया गया था. 

इसके साथ ही सरकार द्वारा अभिनेता के पक्ष में दिए गए अनुमतियों को भी रद्द कर दिया गया है. यह फैसला जस्टिस ए.के. जयरंजन नांबियार की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच ने सुनाया.मामला तब शुरू हुआ जब रिटायर्ड वन अधिकारी मैथ्यू ने मोहनलाल को दिए गए स्वामित्व अधिकारों पर सवाल उठाया.

साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर मोहनलाल को बड़ा झटका

उन्होंने अपनी याचिका में बताया कि 22 जुलाई 2011 को आयकर विभाग ने कोच्चि में मोहनलाल के घर पर छापा मारा था. इस दौरान दो जोड़ी हाथी दांत और 13 हाथीदांत की कलाकृतियां जब्त की गई थीं. इसके बाद वन विभाग ने अभिनेता और तीन अन्य लोगों के खिलाफ परमबवूर फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामला दर्ज किया. 

केरल हाईकोर्ट ने हाथीदांत स्वामित्व प्रमाणपत्र को घोषित किया अवैध 

याचिकाकर्ता का कहना था कि जब्ती के समय मोहनलाल के पास वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत आवश्यक स्वामित्व प्रमाणपत्र नहीं था. आरोप है कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने गुप्त रूप से कोर्ट की जानकारी के बिना यह प्रमाणपत्र जारी किया, जो पूरी तरह से गैरकानूनी है. याचिका में यह भी कहा गया कि 13 हाथीदांत की कलाकृतियों के अवैध कब्जे को लेकर कोई अलग मामला दर्ज नहीं किया गया.

मोहनलाल के फैंस के लिए चौंकाने वाला मामला

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि 2016-17 में सरकार द्वारा जारी किए गए स्वामित्व प्रमाणपत्र कानूनी रूप से अमान्य हैं. 16 जनवरी 2016 और 6 अप्रैल 2016 को मोहनलाल के नाम पर जारी प्रमाणपत्रों को अवैध घोषित करते हुए रद्द कर दिया गया. कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि वह प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया पर टिप्पणी नहीं करेगा, क्योंकि इससे चल रहे आपराधिक मामले पर असर पड़ सकता है. यह मामला मोहनलाल के प्रशंसकों के लिए चौंकाने वाला है, क्योंकि वे एक लंबे समय से साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रहे हैं.