Makar Sankranti 2025: कंगना रनौत से लेकर अमिताभ बच्चन तक, मकर संक्रांति के मौके पर सेलेब्स ने इस अंदाज में दी बधाई

बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने भी अपने फैंस को सोशल मीडिया पर इस त्योहार की बधाई दी. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर कंगना रनौत और अनुपम खेर समेत कई सेलेब्स के नाम शामिल है.

social media
Antima Pal

Makar Sankranti 2025: आज यानी 14 जनवरी को पूरे देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस त्योहार को हर कोई बड़े अच्छे से मनाता है. बता दें कि इस दिन लोग पतंग उड़ाकर इस त्योहार को मनाते है. साथ ही तिल के लड्डू और खिचड़ी खाकर भी इस त्योहार को लोग सेलिब्रेट करते है. मकर संक्रांति के त्योहार को ना सिर्फ आम लोग बल्कि स्टार्स भी खूब धूमधाम से मनाते है. 

मकर संक्रांति के मौके पर सेलेब्स ने इस अंदाज में दी बधाई

बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने भी अपने फैंस को सोशल मीडिया पर इस त्योहार की बधाई दी. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर कंगना रनौत और अनुपम खेर समेत कई सेलेब्स के नाम शामिल है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर कर फैंस को मकर संक्रांति विश किया है. 

 

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना बनाने वाले एक्टर अनुपम खेर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर फैंस को मकर संक्रांति की बधाई दी है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'आप सभी को मकरसंक्रांति की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ! प्रभु आपको खुश, शांतिमय और सेहतमंद रखें!' एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने भी फैंस को बड़े प्यारभरे अंदाज के साथ इस त्योहार की बधाई दी है. 

पोस्ट में देख सकते है एक्ट्रेस ने इस खास त्योहार के मौके पर ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई है. जिसमें उनके लुक में चार चांद लग रहे है. फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- 'हैप्पी मकर संक्रांति'. बता दें कि सोनाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फैंस को लाइफ से जुड़ी हर अपडेट शेयर करती रहती है.