इंतहा हो गई इंतजार की... कनाडा टूर में तीन घंटे लेट पहुंची माधुरी दीक्षित, गुस्साए फैंस के रिफंड मांगने पर मचा बवाल
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को 2 नवंबर को कनाडा के टोरंटो में अपने "द गोल्डन दिवा ऑफ़ बॉलीवुड" टूर कार्यक्रम में तीन घंटे देरी से पहुंचने पर प्रशंसकों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों ने पैसे वापस करने की मांग की और दावा किया कि उन्होंने सिर्फ़ एक घंटे ही परफ़ॉर्म किया था.
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित इन दिनों अपनी 'द गोल्डन दीवा ऑफ बॉलीवुड' टूर के सिलसिले में विदेशों में परफॉर्म कर रही हैं. लेकिन 2 नवंबर को कनाडा के टोरंटो में हुए शो ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है. फैंस ने उन पर गुस्सा जाहिर किया है क्योंकि वे कार्यक्रम में तीन घंटे देर से पहुंचीं. इसके बाद भी उन्होंने सिर्फ एक घंटे का शो किया, जिसमें ज्यादातर समय बैठकर बातें कीं और नाच सिर्फ 10-15 मिनट ही हुआ.
कनाडा टूर में तीन घंटे लेट पहुंची माधुरी दीक्षित
नाराज दर्शकों ने इसे समय की बर्बादी बताया और टिकट के पैसे वापस मांगे. शो शाम 5 बजे से शुरू होना था. दर्शक समय पर पहुंच गए और अन्य कलाकारों के परफॉर्मेंस देखते रहे. लेकिन मधुरी रात 10 बजे पहुंचीं. इससे पहले दर्शकों में बेचैनी बढ़ती गई. कई लोग इंतजार करते-करते थक गए. जब स्टार पहुंचीं तो उन्होंने कुछ गानों पर नाचा, दर्शकों से संवाद किया और फिल्मी डायलॉग्स का गेसिंग गेम खेला. लेकिन कुल मिलाकर परफॉर्मेंस सिर्फ एक घंटे की रही. ज्यादातर समय वे कुर्सी पर बैठी रहीं.
इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. प्रमोटर कंपनी ट्रू साउंड लाइव के इंस्टाग्राम पोस्ट पर सैकड़ों कमेंट्स आए. एक फैन ने लिखा, "समय की पूरी बर्बादी! सबसे खराब शो" दूसरे ने कहा, "तीन घंटे इंतजार करवाया, फिर सिर्फ 15 मिनट नाचा, हमें रिफंड चाहिए." कई लोगों ने शिकायत की कि माधुरी ने देरी के लिए माफी भी नहीं मांगी और न ही कोई सूचना दी.
कुछ दर्शक बीच में ही शो छोड़कर चले गए. माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री हैं. 'तेजाब', 'हम आपके हैं कौन', 'दिल तो पागल है' जैसी फिल्मों से उन्होंने करोड़ों दिल जीते. उनकी मुस्कान और डांस आज भी फैंस को दीवाना बनाता है. विदेशों में उनके शो हमेशा हाउसफुल रहते हैं. लेकिन इस बार टोरंटो में हुई गलती ने उनकी छवि पर असर डाला है.
फैंस का कहना है कि टिकट महंगे थे, फिर भी उन्हें पूरा मनोरंजन नहीं मिला. फिलहाल सोशल मीडिया पर बहस जारी है. कुछ फैंस अभी भी माधुरी का बचाव कर रहे हैं. लेकिन ज्यादातर लोग नाराज हैं.