Kurukshetra Part 2 OTT Release: अब वीकेंड पर मजे से देखें धर्म और अधर्म का युद्ध, जानें कहां देख सकेंगे 'कुरुक्षेत्र'
Kurukshetra Part 2 OTT Release: एनिमेटेड सीरीज की दुनिया में हलचल मचाने आ गई है कुरुक्षेत्र पार्ट 2, यह नेटफ्लिक्स की एनिमेटेड सीरीज का दूसरा और अंतिम हिस्सा है, जो आज यानी 24 अक्टूबर 2025 को स्ट्रीम हो गया है. महाभारत के 18 दिनों के युद्ध को आधार बनाकर बनी यह सीरीज दर्शकों को एक अनूठा अनुभव देने का वादा करती है. 'कुरुक्षेत्र' की कहानी 18 प्रमुख योद्धाओं की नजर से दिखाई गई है, जो युद्ध के दौरान अपनी-अपनी चुनौतियों और भावनाओं को बयां करते हैं.
Kurukshetra Part 2 OTT Release: तमिल सिनेमा के बाद अब एनिमेटेड सीरीज की दुनिया में हलचल मचाने आ गई है कुरुक्षेत्र पार्ट 2, यह नेटफ्लिक्स की एनिमेटेड सीरीज का दूसरा और अंतिम हिस्सा है, जो आज यानी 24 अक्टूबर 2025 को स्ट्रीम हो गया है. महाभारत के 18 दिनों के युद्ध को आधार बनाकर बनी यह सीरीज दर्शकों को एक अनूठा अनुभव देने का वादा करती है. 'कुरुक्षेत्र' की कहानी 18 प्रमुख योद्धाओं की नजर से दिखाई गई है, जो युद्ध के दौरान अपनी-अपनी चुनौतियों और भावनाओं को बयां करते हैं. हर योद्धा की कहानी युद्ध के अलग-अलग रंगों को उजागर करती है, जो इसे भावनात्मक और रोमांचक बनाती है.
पहले भाग को नेटफ्लिक्स पर खूब सराहना मिली थी और अब प्रशंसक दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीरीज के लेखक और निर्देशक उजान गांगुली हैं, जबकि अलोक जैन, अनु सिका और अजित अंधारे इसके निर्माता हैं. कहानी और संगीत का श्रेय अनु सिका को जाता है, वहीं मशहूर शायर गुलजार ने गीतों को अपनी कलम से सजाया है. कुल 18 एपिसोड्स वाली इस सीरीज के पहले नौ एपिसोड पहले ही स्ट्रीम हो चुके हैं और बाकी नौ एपिसोड 'कुरुक्षेत्र पार्ट 2' के साथ आज यानी 24 अक्टूबर को रिलीज हो गए है.
दूसरा भाग महाभारत के अंतिम नौ दिनों पर केंद्रित है. इसमें अभिमन्यु की दुखद मृत्यु, अर्जुन और कर्ण के बीच रोमांचक युद्ध और भीम के द्वंद्व जैसे महत्वपूर्ण क्षणों को दिखाया जाएगा. यह हिस्सा कहानी के कई रहस्यों को खोलेगा और दर्शकों को महाभारत के गहन भावनात्मक पक्ष से रूबरू कराएगा.
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई एनिमेटेड सीरीज
'कुरुक्षेत्र' की खासियत इसकी एनिमेशन क्वालिटी और कहानी कहने का अनोखा अंदाज है, जो इसे हर आयु वर्ग के लिए आकर्षक बनाता है. अगर आप महाभारत की कहानी को एक नए नजरिए से देखना चाहते हैं, तो नेटफ्लिक्स पर कुरुक्षेत्र पार्ट 2 जरूर देखें. यह सीरीज निश्चित रूप से आपको भावनाओं और रोमांच से भर देगी.
और पढ़ें
- दीपिका पादुकोण ने उड़ाया पति रणवीर सिंह की दाढ़ी का मजाक, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो
- K Srikant-Krishna Kumar: तमिल अभिनेता श्रीकांत और कृष्ण कुमार की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने कोकीन तस्करी मामले में भेजा समन
- Kantara Chapter 1: 'सैयारा' के पीछे हाथ धोकर पड़ी 'कांतारा चैप्टर 1', अहान पांडे की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने से रह गई बस इतनी दूर