हो गया कंफर्म! इस टीवी एंकर को डेट कर रही हैं 'कितनी मोहब्बत है' की एक्ट्रेस?

कृतिका कामरा ने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीरें साझा कर यह कन्फर्म कर दिया कि वह क्रिकेट प्रेजेंटर गौरव कपूर को डेट कर रही हैं. लंबे समय से चल रही अफवाहों पर अब विराम लग गया है और फैंस इस नए कपल को खूब बधाइयां दे रहे हैं.

Instagram (kkamra)
Babli Rautela

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस कृतिका कामरा लंबे समय से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में थीं. बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उनके साथ मौजूद व्यक्ति का चेहरा दिख नहीं रहा था. इससे फैंस के बीच कयासबाज़ी तेज हो गई थी. अब आखिरकार कृतिका ने यह राज खोल दिया है कि वह क्रिकेट प्रेजेंटर गौरव कपूर को डेट कर रही हैं.

कृतिका ने इंस्टाग्राम पर गौरव कपूर के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं. कैप्शन में उन्होंने लिखा ब्रेकफास्ट विद. पोस्ट के सामने आते ही कमेंट सेक्शन में फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा बधाई हो हमारे कपल को चीयर्स, तो किसी ने दोनों को अपना फेवरेट करार दिया. वहीं एक फैन ने इमोशन में लिखा कि यह वह अपडेट नहीं था जिसकी मैं आज उम्मीद कर रहा था. इन तस्वीरों के बाद यह साफ हो गया कि दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं और अब उन्होंने इसे खुलकर स्वीकार कर लिया है.

कौन हैं गौरव कपूर?

गौरव कपूर दिल्ली के रहने वाले हैं. उन्होंने माउंट सेंट मैरी से स्कूलिंग और दिल्ली के वेंकटेश्वर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. करियर की शुरुआत उन्होंने रेडियो से की और बाद में चैनल V पर VJ बन गए.

गौरव टीवी और क्रिकेट दोनों ही क्षेत्रों में पहचाने जाते हैं. वह IPL प्री मैच शो, T20 कवरेज, क्रिकबज लाइव और मशहूर यूट्यूब सीरीज ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस होस्ट करने के लिए जाने जाते हैं. अपने यूट्यूब शो पर उन्होंने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, मिताली राज, स्मृति मंधाना, शिखर धवन और डेविड वार्नर जैसे बड़े क्रिकेट स्टार्स के इंटरव्यू लिए हैं. गौरव ने अभिनय भी किया है. वह डरना मना है और श्शश जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वह राम गोपाल वर्मा की आग में भी दिखाई दिए थे.

क्रिकबज लाइव से मिली नई पहचान

2018 में गौरव क्रिकबज़ लाइव के एंकर बने. उनकी सहज संवाद शैली और क्रिकेट की गहरी समझ ने उन्हें दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय बनाया. आज वह देश के प्रमुख क्रिकेट प्रेजेंटर में से एक माने जाते हैं.

गौरव ने 2014 में एक्ट्रेस कीरत भट्टल से शादी की थी. हालांकि इस रिश्ते में वक्त के साथ दूरियां बढ़ गईं और दोनों ने 2021 में औपचारिक रूप से अलग होने का फैसला लिया. फिलहाल गौरव मुंबई में रहते हैं और अब कृतिका के साथ उनकी जोड़ी सोशल मीडिया पर छाई हुई है.