लीजेंडरी सिंगर किशोर कुमार की आवाज में सैयारा का टाइटल ट्रैक, Big B के साथ नजर आई ये एक्ट्रेस, AI वर्जन पर सोशल मीडिया में भिड़े फैंस

Kishore Kumar Birth Anniversary: 'सैय्यारा' ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है, बल्कि इसके टाइटल ट्रैक ने भी इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. अहान पांडे और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनीत पड्डा की यह फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बना रही है. 'सैय्यारा' का AI-जनरेटेड वर्जन, जिसमें महान सिंगर किशोर कुमार की आवाज और अमिताभ बच्चन व मौसमी चटर्जी के सीन शामिल हैं.

Social Media
Babli Rautela

Kishore Kumar Birth Anniversary: मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैय्यारा' ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है, बल्कि इसके टाइटल ट्रैक ने भी इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. अहान पांडे और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनीत पड्डा की यह फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बना रही है. लेकिन, इस फिल्म का टाइटल ट्रैक 'सैय्यारा' का AI-जनरेटेड वर्जन, जिसमें महान सिंगर किशोर कुमार की आवाज और अमिताभ बच्चन व मौसमी चटर्जी के सीन शामिल हैं, संगीत प्रेमियों के लिए एक अनोखा तोहफा बन गया है.

'सैय्यारा' के टाइटल ट्रैक का यह AI-वर्जन किशोर कुमार की आवाज के साथ बनाया गया है, जो 1979 की फिल्म 'मंजिल' के मशहूर गाने 'रिमझिम गिरे सावन' के सीन पर आधारित है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी मुंबई की बारिश में रोमांटिक अंदाज में नजर आते हैं. 

किशोर कुमार की आवाज में सैय्यारा का जादू

किशोर कुमार की मखमली आवाज और रेट्रो-शैली ने इस गाने को एक नई ताजगी दी है. यह गाना संगीत प्रेमियों के लिए पुरानी यादों की सैर बन गया है, जो किशोर दा के युग को फिर से जीवंत करता है.

वीडियो पर फैंस का रिएक्शन

जैसे ही 'सैय्यारा' का यह AI वर्जन ऑनलाइन सामने आया, सोशल मीडिया पर फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी. एक यूजर ने लिखा, 'जब मैंने इसे पहली बार सुना, तो मुझे भी लगा कि यह असली है, लेकिन सच कहूं तो यह वर्जन असली गाने से कहीं बेहतर है.' दूसरे ने कहा, 'यह बहुत सुकून देने वाला है, पहले तो मुझे लगा कि सैयारा गाना दोबारा लिखा गया है और मैं पुराने सैयारा को ढूंढने लगा.' कुछ फैंस ने इसे पुरानी यादों का खजाना बताया, एक यूजर ने लिखा, 'यह सैयारा फिल्म के गाने से भी बेहतर लगता है. मैं इस गाने को बार-बार सुन रहा हूं. बिग बी को जवान देखना सोने पे सुहागा है.'

हालांकि, कुछ कट्टर किशोर फैंस का मानना है कि मूल गाने की बराबरी नहीं की जा सकती. एक फैन ने लिखा, 'सिर्फ सच्चे किशोर फैन ही इस वीडियो पर वाह नहीं कहेंगे. मूल गाना और वीडियो एक बेहतरीन कृति है. कोई भी उनकी जगह नहीं ले सकता, भले ही यह कुछ नौसिखियों के लिए एकदम सही लगे.' दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा, 'AI से किशोर कुमार के जादू को फिर से बनाने का एक सराहनीय प्रयास—लय में पुरानी यादें, व्यवस्था में रेट्रो और ध्वनि की दृष्टि से ताजा. फिर भी, यह हमें एक शाश्वत सत्य की याद दिलाता है: तकनीक रूप की नकल कर सकती है, लेकिन आत्मा की नहीं.'