Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: कपिल शर्मा कॉमेडी में हिट एक्टिंग में फीके, फिल्म में लॉजिक खोजने वालों को लगेगा झटका
किस किसको प्यार करूं 2 कुछ हद तक हंसाती है, लेकिन कहानी और लॉजिक की कमजोरी इसे औसत फिल्म बना देती है. कपिल शर्मा की कॉमेडी चमकती है, मगर फिल्म पूरी तरह प्रभावित नहीं कर पाती.
मुंबई: किस किसको प्यार करूं 2 की कहानी भोपाल के मोहन शर्मा पर आधारित है, जिसे कपिल शर्मा निभाते हैं. मोहन अपनी प्रेमिका सानिया से शादी करना चाहता है, लेकिन किस्मत उसे ऐसी स्थितियों में फंसा देती है कि वह मजबूरन तीन और लड़कियों रूही, मीरा और जेनी से भी शादी कर लेता है.
फिल्म की पूरी कहानी इसी उलझन और उससे पैदा होने वाली मजाकिया परिस्थितियों के इर्द-गिर्द घूमती है. अंत में मोहन किसके साथ रहता है, यह फिल्म के क्लाइमेक्स में पता चलता है.
कपिल की कॉमेडी ठीक, एक्टिंग में कमी
कपिल शर्मा कॉमेडी में माहिर हैं और यह फिल्म इसका सबूत भी देती है. कई जगह उनकी टाइमिंग दर्शकों को हंसाती है, लेकिन जब बात रोमांटिक या इमोशनल सीन की आती है, वह फीके लगते हैं. हीरोइनों में आयशा खान और त्रिधा चौधरी ने अच्छा काम किया है. पारुल गुलाटी कुछ जगह कमज़ोर दिखती हैं और वरीना के एक्सप्रेशन लगभग पूरे समय गायब रहते हैं.
मनजोत सिंह फिल्म की मजबूती हैं और उन्होंने कई सीन संभाले हैं. अखलेंद्र मिश्रा और विपिन शर्मा का काम भी असरदार है. सुशांत सिंह छोटे रोल में ठीक रहे, जबकि जैमी लीवर की ओवरएक्टिंग अक्सर परेशान करती है.
हनी सिंह के गाने ने फिल्म में डाली जान
हनी सिंह का गाना ठीक है, लेकिन बाकी गाने थोड़े बोझिल लगते हैं. ओपनिंग का रोमांटिक ट्रैक फिल्म की रफ्तार धीमी कर देता है. बैकग्राउंड म्यूजिक ठीक ठाक है और सिचुएशन के हिसाब से काम करता है.
कहां बेहतर है फिल्म
फिल्म में कुछ मजबूती भी है. कपिल और मनजोत की जोड़ी कई जगह अच्छी हंसी निकालती है. कुछ पंच और सिचुएशनल कॉमेडी सीन अच्छे बने हैं. एक गाना छोड़ दें तो फिल्म परिवार के साथ देखने लायक है. लास्ट सीन में दिया गया सरप्राइज दर्शकों को पसंद आ सकता है.
फिल्म की सबसे बड़ी कमी है इसकी कहानी, जो कहीं भी ठोस नहीं लगती. लॉजिक फिल्म में गायब है और मेकर्स ने सिर्फ फनी सिचुएशन बनाने पर ध्यान दिया है. वरीना की कमजोर परफॉर्मेंस और अधूरा क्लाइमेक्स भी फिल्म को नीचे खींचते हैं. अगर आप वीकेंड पर हल्की फुल्की कॉमेडी देखना चाहते हैं और दिमाग घर पर छोड़ने को तैयार हैं, तो किस किसको प्यार करूं 2 एक बार देखी जा सकती है.