Khatron Ke Khiladi 13: इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी, अपने डर पर काबू कर 'खतरों के खिलाड़ी 13' के बने विनर!

Khatron Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी 13 अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है ऐसे में इसके विनर को लेकर काफी चर्चा चल रही है. इस बीच खबर आ रही हैं कि शो का विनर भी मिल चुका है जिसका नाम सामने आ रहा है

Priya Singh

नई दिल्ली: रोहित शेट्टी होस्टेड शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' शो जब से शुरू हुआ है तब से ही चर्चा में बना हुआ है. शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. शो अच्छी टीआरपी भी ला रहा है. शो अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है ऐसे में इसके विनर को लेकर काफी चर्चा चल रही है. इस बीच खबर आ रही हैं कि शो का विनर भी मिल चुका है जिसका नाम सामने आ रहा है.

ये हैं  'खतरों के खिलाड़ी 13' के विनर

हमने आपको बताया था कि शो का फिनाले जल्द होने वाला है जिसमें तीन कंटेस्टेंट एक दूसरे से भिड़ेंगे जिसमें ऐश्वर्या शर्मा, अर्जित तनेजा और डिनो जेम्स का नाम शामिल है. शो में ये तीनों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी लेकिन अभी तक विनर के नाम की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. हालांकि, ऐसी खबरें आ रही हैं कि डिनो जेम्स ने खतरों के खिलाड़ी 13 की ट्रॉफी अपने नाम की है लेकिन हम आपको बता दें कि इस बारे में अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है.

शो में कंटेस्टेंट ने अपने डर पर की जीत हासिल

वहीं अगर आपने शो देखा हैं तो आपने ये देखा होगा कि कैसे डिनो शो में अपना 100 प्रतिशत देते थे और वह हर स्टंट को काफी बेहतरीन तरीके से करते थे. हर स्टंट को उन्होंने काफी आसान तरीके से किया है इसलिए उनके लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है. अब इस खबर को सुनकर फैंस को भी कोई हैरानी नहीं होगी क्योंकि उन्होंने डिनो के बेहतरीन स्टंट्स को देखा है.

शो में हर कंटेस्टेंट ने अपना बेस्ट दिया है और हर किसी ने अपने डर का सामना किया है. अब इस बीच खबरों के मुताबिक डिनो जेम्स ने इस खिताब को अपने नाम कर लिया है.