Sunjay Kapur Property: 'चिल्लाओ मत...', संजय कपूर की 30,000 करोड़ की संपत्ति विवाद में हाईकोर्ट में आपस में भिड़े दोनों वकील

दिल्ली हाई कोर्ट में शुक्रवार को उस समय माहौल गरमा गया, जब दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर की करीब 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर दो वकीलों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. एक 21 सेकंड के वीडियो क्लिप में वकील महेश जेठमलानी और राजीव नायर के बीच तीखी बहस देखी गई, जब जेठमलानी ने नायर की दलीलों को बीच में टोका.

social media
Antima Pal

Sunjay Kapur Property: दिल्ली हाई कोर्ट में शुक्रवार को उस समय माहौल गरमा गया, जब दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर की करीब 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर दो वकीलों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. एक 21 सेकंड के वीडियो क्लिप में वकील महेश जेठमलानी और राजीव नायर के बीच तीखी बहस देखी गई, जब जेठमलानी ने नायर की दलीलों को बीच में टोका.

महेश जेठमलानी बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिनके बच्चों ने अपने पिता की संपत्ति में से प्रत्येक के लिए पांचवां हिस्सा मांगा है. वहीं राजीव नायर संजय कपूर की पत्नी प्रिया का पक्ष रख रहे हैं, जो दावा करती हैं कि संजय ने अपनी वसीयत में अपनी पूरी निजी संपत्ति उनके नाम कर दी थी.

संजय कपूर की 30,000 करोड़ की संपत्ति विवाद में हाईकोर्ट में आपस में भिड़े दोनों वकील

यह मामला तब और चर्चा में आया जब कोर्ट में दोनों वकीलों के बीच तीखी तकरार हुई. वीडियो में नजर आ रहा है कि जेठमलानी के बार-बार टोकने से नाराज नायर कहते हैं, 'मुझ पर चिल्लाइए मत...' इस पर जेठमलानी भी जवाब देने से नहीं चूके. यह नजारा कोर्टरूम में मौजूद लोगों के लिए हैरान करने वाला था, क्योंकि आमतौर पर हाई कोर्ट में ऐसी तीखी बहस कम ही देखने को मिलती है.

बहस की कुछ शुरुआत इस तरीके से होती है...

वकील जेठमलानी: सिर्फ इसलिए...

वकील नायर: कृपया मुझे बीच में मत टोकें. मुझे टोकना पसंद नहीं है.

वकील जेठमलानी: तो फिर तुम्हें अपनी ही दवा चखनी चाहिए और मुझ पर चिल्लाना मत. कृपया मुझ पर चिल्लाना मत.

वकील नायर: तुमने मुझे बीच में टोका.

वकील जेठमलानी: मुझ पर चिल्लाओ मत. परिषद के प्रति कुछ शिष्टाचार रखो. 

वकील नायर: तुम्हें इसकी आदत नहीं है...

वकील जेठमलानी: मैं आसानी से हार मानने वाला नहीं हूं.

अपनी याचिका में करिश्मा के बच्चों ने संजय की 21 मार्च को जारी की गई कथित वसीयत को चुनौती दी है, जिसमें उनकी पूरी निजी संपत्ति उनकी सौतेली मां, प्रिया के नाम कर दी गई थी. बच्चों का दावा है कि न तो संजय ने वसीयत का जिक्र किया, न ही प्रिया या किसी और ने इसके अस्तित्व के बारे में कभी बात की. 12 जून को इंग्लैंड में एक पोलो मैच के दौरान संजय की मौत हो गई थी. 

'मैं उनकी कानूनी पत्नी हूं'

हालांकि प्रिया ने कहा कि यह मुकदमा बिल्कुल भी विचारणीय नहीं है. मैं उनकी कानूनी पत्नी हूं. प्यार और स्नेह के दावे - ये सब तब कहां थे जब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में तलाक की लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी. आपके पति आपको कई साल पहले छोड़ गए थे.'  नायर ने गुरुवार को अदालत को बताया. वह 2016 में करिश्मा और संजय के तलाक का जिक्र कर रहे थे.

'करिश्मा के बच्चों को मिल चुकी 1,900 करोड़ रुपये की संपत्ति'

प्रिया ने यह भी दावा किया कि करिश्मा के बच्चों को आरके फैमिली ट्रस्ट के तहत 1,900 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है. इस बीच दिवंगत उद्योगपति की मां ने दावा किया कि उनकी 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की सारी संपत्ति चली गई है और वे 'बिना छत के' रह गई हैं.