Karan Kundrra Relationship: गर्लफ्रेंड होने के बावजूद 'Bumble' पर क्या कर रहे हैं करण कुंद्रा? वायरल प्रोफाइल ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा
Karan Kundrra Relationship: टीवी एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी हमेशा सुर्खियों में रहती है, लेकिन इस बार वजह हैरान करने वाली है. डेटिंग ऐप बम्बल पर उनकी प्रोफाइल वायरल हो गई है, जिसने फैंस को चौंका दिया. स्क्रीनशॉट्स में करण कैज़ुअल लुक में नजर आ रहे हैं, जबकि उनकी उम्र 40 साल बताई गई है.
Karan Kundrra Relationship: टीवी के पॉपुलर एक्टर करण कुंद्रा एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गए हैं. इस बार वजह बनी है डेटिंग ऐप बम्बल पर उनकी वायरल प्रोफ़ाइल. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट्स में करण को बेज रंग की टी-शर्ट और जींस पहने देखा जा सकता है. प्रोफाइल में उनकी उम्र 40 साल बताई गई है.
चर्चा इसलिए और भी गर्म हो गई क्योंकि करण इस समय टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों की जोड़ी बिग बॉस 15 से बनी थी और तब से ही दोनों को टीवी की सबसे चर्चित जोड़ियों में गिना जाता है. ऐसे में डेटिंग ऐप पर करण की मौजूदगी ने फैंस को हैरान कर दिया है.
डेटिंग ऐप बम्बल पर क्या कर रहे हैं करण कुंद्रा
दिलचस्प बात यह है कि करण अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर के साथ रिलेशनशिप के दौरान बम्बल के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं. कई लोगों का मानना है कि यह वायरल प्रोफ़ाइल शायद उसी पुराने कैंपेन से जुड़ा हो सकता है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि यह प्रोफ़ाइल नई है या पुरानी.
रेडिट पर वायरल स्क्रीनशॉट के बाद नेटिजन्स दो गुटों में बंट गए. एक यूज़र ने लिखा, 'तस्वीर साफ तौर पर एडिट की हुई लग रही है.' दूसरे ने दावा किया, 'यह प्रोफाइल नकली है.' वहीं कुछ ने कहा कि, 'प्रोफाइल पर फोटो वेरिफाइड लिखा है, तो शायद यह असली हो.'
करण और तेजस्वी की चुप्पी
अब तक करण कुंद्रा ने इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. हालांकि, उनकी और तेजस्वी की जोड़ी की पॉपुलैरिटी को देखते हुए फैंस बेसब्री से उनकी सफाई का इंतजार कर रहे हैं. करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ियों में से हैं. डेटिंग ऐप पर उनकी प्रोफाइल का वायरल होना फैंस के लिए चौंकाने वाली बात है. असली और नकली प्रोफाइल की बहस के बीच अब सबकी निगाहें करण के रिएक्शन पर टिकी हुई है.
और पढ़ें
- Rajiv Gandhi Birth Anniversary: 'तकनीक से शिक्षा तक', पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के वो पांच बड़े फैसले, बदल गई देश की तस्वीर
- 'इमरान खान टैलेंटेड नहीं थे, प्लेयर्स पर चिल्लाते थे...', वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान को लेकर वसीम अकरम ने खोला हैरान करने वाला राज
- Ukraine Security Guarantees: 'अमेरिकी सैनिक नहीं जाएंगे यूक्रेन, यह मेरी गारंटी है लेकिन...,' ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान