Karan Johar Personality Rights: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बाद करण जौहर ने खटखटाया दिल्ली HC का दरवाजा, जानें पूरा मामला?
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने एक बड़ा कदम उठाया है. 15 सितंबर 2025 को उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें अपनी पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा की मांग की गई है. करण का कहना है कि उनकी तस्वीर, नाम और छवि का बिना इजाजत इस्तेमाल हो रहा है, जिससे उनकी लोकप्रियता का गलत फायदा उठाया जा रहा है.
Karan Johar Personality Rights: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने एक बड़ा कदम उठाया है. 15 सितंबर 2025 को उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें अपनी पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा की मांग की गई है. करण का कहना है कि उनकी तस्वीर, नाम और छवि का बिना इजाजत इस्तेमाल हो रहा है, जिससे उनकी लोकप्रियता का गलत फायदा उठाया जा रहा है. यह मामला ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की हालिया कानूनी कार्रवाई के बाद आया है, जहां कोर्ट ने दोनों को पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा दी थी.
पर्सनालिटी राइट्स क्या हैं? आसान शब्दों में कहें तो यह एक व्यक्ति का अधिकार है कि वह अपनी इमेज, नाम, आवाज या चेहरे का इस्तेमाल खुद नियंत्रित करे. आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जमाने में डीपफेक वीडियो, फोटोशॉप इमेज से सेलेब्स की पहचान का दुरुपयोग आसान हो गया है.
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बाद करण जौहर ने खटखटाया दिल्ली HC का दरवाजा
करण जौहर ने अपनी याचिका में कई वेबसाइट्स और प्लेटफॉर्म्स को नामित किया है, जैसे बॉलीवुड टी शॉप, टी पब्लिक, आइस पोस्टर, टॉप पिक्स, वॉलपेपर केव, वॉलपेपर.कॉम, जीएम ऑथेंटिक ऑटोज एलएलसी, जेएस शैम रॉक और एटसी. इसके अलावा यूट्यूब चैनल्स जैसे एआई एमएच 39, ईट विद सेलेब्रिटीज, एंजॉय विद सेलेब्रिटीज, ऑल इन 1 और गेम विद गिरी को भी पक्षकार बनाया गया है. उन्होंने गूगल एलएलसी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री और टेलीकॉम डिपार्टमेंट से भी कार्रवाई की मांग की है.
जानें पूरा मामला?
याचिका में करण ने मांग की है कि इन सभी को उनके नाम, फोटो या छवि से बने माल जैसे टी-शर्ट, मग्स, पोस्टर्स या डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचने से रोका जाए. वरिष्ठ वकील राजशेखर राव, जो करण के प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, ने कोर्ट में कहा, 'मेरा अधिकार है कि कोई भी मेरी पर्सनालिटी, चेहरा या आवाज का बिना अनुमति इस्तेमाल न करे.'
यह मुद्दा बॉलीवुड में तेजी से चर्चा का विषय बन गया है. पहले ऐश्वर्या राय ने एआई से बनी गलत इमेज और अनधिकृत प्रोडक्ट्स के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसमें कोर्ट ने टी-शर्ट, मग्स, पोस्टर्स और डीपफेक कंटेंट पर रोक लगाई. अभिषेक बच्चन ने भी अपनी नाम, फोटो और सिग्नेचर के दुरुपयोग पर रोक लगवाई. अब करण जौहर का यह कदम दिखाता है कि सेलेब्स अपनी ब्रांड वैल्यू बचाने के लिए कानूनी रास्ता अपना रहे हैं.
और पढ़ें
- Too Much Chat Show Trailer: आमिर ने सलमान खान के गाल पर किया Kiss, गोविंदा भी हुए नॉटी, काजोल-ट्विकंल के चैट शो का ट्रेलर आउट
- Katrina Kaif Pregnancy: फैंस के लिए गुड न्यूज! इस साल के आखिर तक पैरेंट्स बनेंगे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल?
- Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Trailer: इस दशहरा मचेगा धमाल, वरुण धवन और जाह्नवी कपूर लेकर आए कॉमेडी और भरपूर ड्रामा, ट्रेलर आउट