Karan Aujla Dance Video: पंजाबी गानों से गूंजा द टुनाइट शो का स्टेज, वीडियो में देखें कैसे करण औजला ने जिमी फॉलन को कराया भांगड़ा
Karan Aujla Dance Video: पंजाबी सिंगर करण औजला ने अमेरिकी टीवी डेब्यू करते हुए जिमी फॉलन के मशहूर शो द टुनाइट शो में धूम मचाई है दिलजीत दोसांझ के बाद वे दूसरे पंजाबी कलाकार बने जिन्होंने इस शो में जगह बनाई है. करण ने न सिर्फ अपने गानों से, बल्कि जिमी फॉलन को भांगड़ा सिखाकर भी दर्शकों का दिल जीत लिया.
Karan Aujla Dance Video: पंजाबी संगीत दुनिया के उभरते सितारे करण औजला ने अमेरिकी टेलीविजन पर शानदार डेब्यू किया. वह दिलजीत दोसांझ के बाद दूसरे पंजाबी कलाकार हैं जिन्होंने जिमी फॉलन के मशहूर टॉक शो द टुनाइट शो में शिरकत की. इस खास मौके पर करण ने न सिर्फ अपने अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीता बल्कि शो के होस्ट जिमी फॉलन को भांगड़ा भी सिखाया.
बुधवार, 10 सितंबर को शो के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर करण औजला और जिमी फॉलन का एक मजेदार वीडियो साझा किया गया है. वीडियो की शुरुआत जिमी फॉलन के गर्मजोशी से करण का स्वागत करते हुए होती है. वह कहते हैं, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा. आप कैसे हैं?' इस पर औजला मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, 'हां, मैं यही कह रहा था. आपको देखकर अच्छा लगा.' बातचीत के दौरान दोनों एक-दूसरे की तारीफ़ करते हैं. करण कहते हैं, 'आप बहुत अच्छे लग रहे हैं,' जिस पर फॉलन मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'अपनी तरफ देखो, तुम बहुत खूबसूरत लग रहे हो. काश मैं भी ऐसा दिखता.'
करण औजला ने जिमी से करवाया भांगड़ा
करण औजला ने बातचीत के बाद तुरंत जिमी को भांगड़ा सिखाने की पेशकश की. हालांकि, जिमी थोड़े घबराए नज़र आए और हंसते हुए बोले कि वह 'इसके लिए तैयार नहीं' हैं. लेकिन करण ने उन्हें भरोसा दिलाया, 'यह आसान है, यह आसान है.' इसके बाद दोनों ने मिलकर औजला के गाने 'घबरू' पर धमाकेदार डांस किया. वीडियो के अंत में जिमी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'चलो यार. मैं यही तो कह रहा हूं!'
नया एल्बम 'पी-पॉप कल्चर'
करण औजला ने हाल ही में अगस्त में कनाडाई प्रोड्यूसर इक्की के साथ मिलकर अपना तीसरा स्टूडियो एल्बम 'पी-पॉप कल्चर' रिलीज़ किया है. इस एल्बम में 11 गाने शामिल हैं, जो पंजाबी पॉप और ग्लोबल म्यूजिक का बेहतरीन मेल हैं.
करण औजला जल्द ही भारत में भी अपने फैंस को झूमने पर मजबूर करेंगे. वह नवंबर 2025 में मुंबई में होने वाले दो दिवसीय ग्लोबल म्यूजिक फेस्टिवल रोलिंग लाउड इंडिया में परफॉर्म करने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कलाकार विज़ खलीफा, डॉन टॉलिवर और सेंट्रल सी के अलावा भारतीय रैपर डिवाइन और हनुमानकाइंड भी शिरकत करेंगे.
और पढ़ें
- उत्तराखंड के इन जगहों पर मानसून हुआ कमजोर, बिजली की चमक और बादलों की गर्जना से सहमे लोग, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
- इंग्लैंड को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले इयोन मोर्गन के जन्मदिन पर जानें उनके कुछ खास रिकॉर्ड
- LIC AAO Admit Card 2025: एलआईसी एएओ परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, कब से कर पाएंगे डाउनलोड? जानिए पूरी डिटेल