कनाडा कैफे पर हमले के बाद कपिल शर्मा की कमाई में इजाफा, कॉमेडियन ने गोलीबारी को लेकर किया ये बड़ा दावा

कपिल शर्मा ने आखिरकार कनाडा स्थित अपने रेस्टोरेंट 'कैप्स कैफे' पर हुई तीन गोलीबारी की घटनाओं पर चुप्पी तोड़ी. अपनी आने वाली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कपिल ने इस मामले पर खुलकर बात की. 

pinterest
Antima Pal

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने आखिरकार कनाडा स्थित अपने रेस्टोरेंट 'कैप्स कैफे' पर हुई तीन गोलीबारी की घटनाओं पर चुप्पी तोड़ी. अपनी आने वाली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कपिल ने इस मामले पर खुलकर बात की. 

कपिल ने हैरानी जताते हुए कहा- 'मैंने सुना है कि कनाडा में पुलिस के पास शायद उतनी पावर नहीं होती जितनी भारत में होती है. यहां मुंबई पुलिस इतनी सख्त है कि मुझे कभी असुरक्षा का एहसास नहीं हुआ. लेकिन वहां के नियम अलग हैं, शायद इसलिए ऐसा हो रहा है.'

दिलचस्प बात यह है कि कपिल ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि हर बार गोलीबारी के बाद उनके कैफे को और ज्यादा ग्राहक मिले. 'हर अटैक के बाद कैफे की ओपनिंग और बड़ी हो गई.' इससे साफ पता चलता है कि कपिल इस मुश्किल वक्त में भी अपनी कॉमेडी नहीं छोड़ रहे. 

कनाडा कैफे पर हमले के बाद कपिल शर्मा की कमाई में इजाफा

बता दें कि कपिल का 'कैप्स कैफे कनाडा के सर्री (ब्रिटिश कोलंबिया) में जुलाई 2025 में खुला था. इसके सिर्फ कुछ दिनों बाद ही 10 जुलाई को पहली गोलीबारी हुई. फिर 7 अगस्त और 16 अक्टूबर को दो और हमले हुए. अच्छी बात यह रही कि तीनों घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ और अभी तक किसी ग्रुप ने इसकी जिम्मेदारी भी नहीं ली है.

'किस किसको प्यार करूं 2' से फिर हसाने आ रहे हैं कॉमेडियन

कपिल ने यह भी बताया कि वे कनाडा में अपने बिजनेस को लेकर काफी उत्साहित थे, लेकिन ये घटनाएं चौंकाने वाली हैं. फिर भी वे हिम्मत नहीं हार रहे और अपने काम पर फोकस कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में कपिल पूरे जोश में नजर आए. 'किस किसको प्यार करूं 2' उनकी 2015 की सुपरहिट फिल्म का सीक्वल है और फैंस इसे लेकर बहुत एक्साइटेड हैं.