Kannappa First Review: विष्णु मांचू की फिल्म 'कन्नप्पा' को देखकर क्या बोले सुपरस्टार रजनीकांत? सामने आया पहला रिव्यू

'कन्नप्पा' भगवान शिव के परम भक्त कन्नप्पा की कथा पर आधारित एक भव्य फिल्म है. विष्णु मांचू ने न केवल इसका लीड रोल निभाया है, बल्कि इसकी कहानी और स्क्रिप्ट भी लिखी है. मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, प्रभास, मोहनलाल और काजल अग्रवाल जैसे सितारे लीड रोल में हैं.

Imran Khan claims
social media

Kannappa First Review: विष्णु मांचू की मुख्य भूमिका वाली अपकमिंग फिल्म 'कन्नप्पा' 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस पैन-इंडियन माइथोलॉजिकल ड्रामा ने रिलीज से पहले ही सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं. 15 जून 2025 को सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देखा और विष्णु मांचू ने सोशल मीडिया पर उनका रिएक्शन शेयर किया. विष्णु ने लिखा, 'कल रात, रजनीकांत अंकल ने कन्नप्पा देखी. फिल्म खत्म होने के बाद उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा कि उन्हें यह बहुत पसंद आई.' इस खबर ने फैंस के उत्साह को दोगुना कर दिया है.

विष्णु मांचू की फिल्म 'कन्नप्पा' को देखकर क्या बोले सुपरस्टार रजनीकांत?

'कन्नप्पा' भगवान शिव के परम भक्त कन्नप्पा की कथा पर आधारित एक भव्य फिल्म है. विष्णु मांचू ने न केवल इसका लीड रोल निभाया है, बल्कि इसकी कहानी और स्क्रिप्ट भी लिखी है. मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, प्रभास, मोहनलाल और काजल अग्रवाल जैसे सितारे लीड रोल में हैं. अक्षय कुमार ने भगवान शिव और काजल अग्रवाल ने देवी पार्वती का किरदार निभाया है, जबकि प्रभास रुद्र और मोहनलाल किराता के रूप में नजर आएंगे. यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और अंग्रेजी में रिलीज होगी.

फिल्म की यूं की तारीफ

रजनीकांत की तारीफ ने फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ा दिया है. विष्णु ने लिखा, '22 साल के करियर में मैं इस गले लगने का इंतजार कर रहा था. आज मैं प्रोत्साहित और आभारी महसूस कर रहा हूं.' रजनीकांत ने इसे भारतीय संस्कृति के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान बताया. सोशल मीडिया पर फैंस ने ट्रेलर की तारीफ की, जिसमें भव्य दृश्य, शानदार वीएफएक्स और सितारों की केमिस्ट्री दिखी. एक फैन ने लिखा, 'अक्षय और प्रभास का कमबैक देखकर रोंगटे खड़े हो गए. यह 2025 की सबसे बड़ी फिल्म होगी.'

इन फिल्मों से टकराएगी 'कन्नप्पा'

फिल्म का निर्माण मोहन बाबू ने 24 फ्रेम्स फैक्ट्री और AVA एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है. न्यूजीलैंड में शूट की गई इस फिल्म के 80% दृश्य वहां के जंगलों और पहाड़ों में फिल्माए गए. स्टीफन देवासी का संगीत और शेल्डन चाऊ की सिनेमैटोग्राफी इसे और आकर्षक बनाती है. 'कन्नप्पा' हिंदी में काजोल की 'मां' और सोनाक्षी सिन्हा की 'निकिता रॉय' के साथ टकराएगी, लेकिन रजनीकांत की तारीफ ने इसे पहले ही चर्चा में ला दिया है.

India Daily