नई दिल्ली: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी है जो कि बला की खूबसूरत है और हर किसी को अपनी अदाओं से दीवाना बनाए हुए है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें एक तरफ बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत है तो वहीं दूसरी तरफ साउथ की सुपरस्टार नयनतारा जो कि बॉलीवुड में भी एंट्री ले चुकी है. दोनों की तस्वीर साझा कर जब पूछा गया कि आपकी नजर में हिंदी सिनेमा की क्वीन कौन है तो आप जवाब सुनकर हैरान हो जाएंगे.
Who is the Queen👑of Indian Cinema#KanganaRanaut or #Nayanthara
— JAWAN.. (@cyrlreg) October 29, 2023
🔁 Repost ❤️Like pic.twitter.com/4W6WTGneJd
आपको बता दें कि कंगना रनौत और नयनतारा को देखकर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. एक यूजर ने लिखा कि लेडी सुपरस्टार नयनतारा भारतीय सिनेमा की असली रानी हैं क्योंकि नयनतारा ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और अब हिंदी सिनेमा सभी भाषाओं में काम किया है, आपको सलाम मैम, आप हमारे लिए प्रेरणा हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा नयनतारा की तुलना किससे कर रहे हो. वहीं एक यूजर ने लिखा नयनतारा का कोई कंपेयर हो ही नहीं सकता है क्योंकि कंगना हमेशा कहती है कि वह क्वीन है लेकिन ऐसा है नहीं. वहीं एक यूजर ने लिखा कि नयनतारा की तुलना फ्लॉप एक्ट्रेस के साथ मत करो क्योंकि नयनतारा काफी अच्छी अदाकारा है.
Lady superstar nayanthara is real queen of Indian cinema because nayanthara is work in all languages tamil,telugu, Kannad, Malayalam and now Hindi cinema salute to you mam you are inspiration for us
— deepesh sarwan (@Deepesh393939) October 29, 2023
Nayanthara ka comparison dihadi logo k sath?
— VIRAJ (@Viraj09246371) October 29, 2023
Nayanthara ❤❤
— Jeel patel (@Jeelkumarp42021) October 30, 2023
इस कमेंट से साफ है कि हर कोई नयनतारा को क्वीन मानता है ना कि कंगना रनौत को, क्योंकि उनके नाम पर कई लोगों ने वोट दिया है.
वहीं दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो जहां कंगना रनौत की फिल्म तेजस आई जो कि कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. वहीं दूसरी तरफ नयनतारा जो कि सलमान खान के साथ फिल्म जवान में दिखाई दी थी. इस फिल्म के साथ नयनतारा ने बॉलीवुड में एंट्री की और इस फिल्म में नयनतारा को काफी पसंद किया गया है.