menu-icon
India Daily

Kangana-Nayanthara: कंगना रनौत और नयनतारा किसको लोग मानते हैं हिंदी सिनेमा की क्वीन, जान दंग रह जाएंगे आप

Kangana-Nayanthara: एक तरफ बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत है तो वहीं दूसरी तरफ साउथ की सुपरस्टार नयनतारा जो कि बॉलीवुड में भी एंट्री ले चुकी है. दोनों की तस्वीर साझा कर जब पूछा गया कि आपकी नजर में हिंदी सिनेमा की क्वीन कौन है तो आप जवाब सुनकर हैरान हो जाएंगे.

auth-image
Edited By: Priya Singh
Kangana-Nayanthara: कंगना रनौत और नयनतारा किसको लोग मानते हैं हिंदी सिनेमा की क्वीन, जान दंग रह जाएंगे आप

नई दिल्ली: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी है जो कि बला की खूबसूरत है और हर किसी को अपनी अदाओं से दीवाना बनाए हुए है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें एक तरफ बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत है तो वहीं दूसरी तरफ साउथ की सुपरस्टार नयनतारा जो कि बॉलीवुड में भी एंट्री ले चुकी है. दोनों की तस्वीर साझा कर जब पूछा गया कि आपकी नजर में हिंदी सिनेमा की क्वीन कौन है तो आप जवाब सुनकर हैरान हो जाएंगे.

कंगना रनौत और नयनतारा कौन है लोगों की नजर में असली क्वीन

आपको बता दें कि कंगना रनौत और नयनतारा को देखकर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. एक यूजर ने लिखा कि लेडी सुपरस्टार नयनतारा भारतीय सिनेमा की असली रानी हैं क्योंकि नयनतारा ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और अब हिंदी सिनेमा सभी भाषाओं में काम किया है, आपको सलाम मैम, आप हमारे लिए प्रेरणा हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा नयनतारा की तुलना किससे कर रहे हो. वहीं एक यूजर ने लिखा नयनतारा का कोई कंपेयर हो ही नहीं सकता है क्योंकि कंगना हमेशा कहती है कि वह क्वीन है लेकिन ऐसा है नहीं. वहीं एक यूजर ने लिखा कि नयनतारा की तुलना फ्लॉप एक्ट्रेस के साथ मत करो क्योंकि नयनतारा काफी अच्छी अदाकारा है.

इस एक्ट्रेस को मानते हैं क्वीन

इस कमेंट से साफ है कि हर कोई नयनतारा को क्वीन मानता है ना कि कंगना रनौत को, क्योंकि उनके नाम पर कई लोगों ने वोट दिया है.

अभिनेत्री का वर्कफ्रंट

वहीं दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो जहां कंगना रनौत की फिल्म तेजस आई जो कि कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. वहीं दूसरी तरफ नयनतारा जो कि सलमान खान के साथ फिल्म जवान में दिखाई दी थी. इस फिल्म के साथ नयनतारा ने बॉलीवुड में एंट्री की और इस फिल्म में नयनतारा को काफी पसंद किया गया है.