Kamal Haasan Kannada Statement: 'अगर गलत नहीं हूं, तो माफी नहीं मांगूंगा', कन्नड़ भाषा विवाद पर खुल्लम-खुल्ला बोले कमल हासन
Kamal Haasan Kannada Statement: कमल हासन अपनी आगामी फिल्म ठग लाइफ के प्रमोशन के दौरान दिए एक बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने चेन्नई में 24 मई 2025 को ठग लाइफ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में कहा था. कन्नड़ समर्थक संगठनों, नेताओं और कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने कमल हासन से 30 मई तक सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की थी.
Kamal Haasan Kannada Statement: साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर कमल हासन अपनी आगामी फिल्म ठग लाइफ के प्रमोशन के दौरान दिए एक बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने चेन्नई में 24 मई 2025 को ठग लाइफ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में कहा था, 'कन्नड़ भाषा तमिल से पैदा हुई है.' इस बयान ने कर्नाटक में भारी विरोध को जन्म दिया. कन्नड़ समर्थक संगठनों, नेताओं और कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने कमल हासन से 30 मई तक सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की थी, अन्यथा उनकी फिल्म को कर्नाटक में रिलीज नहीं होने देने की चेतावनी दी. हालांकि, कमल हासन ने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है.
मीडिया से बातचीत में कमल हासन ने अपनी बात दोहराई और कहा, 'अगर मैं गलत हूं, तो माफी मांगूंगा. अगर गलत नहीं हूं, तो माफी नहीं मांगूंगा. यह मेरी जीवनशैली है, इसे बदलने की कोशिश न करें. भारत एक लोकतांत्रिक देश है, और मैं कानून व न्याय में विश्वास करता हूं.' कर्नाटक में फिल्म पर बैन की धमकियों पर उन्होंने कहा, 'मुझे पहले भी धमकियां मिली हैं.' उनके इस रुख ने विवाद को और हवा दी है.
कर्नाटक में फिल्म पर बैन की मांग
चेन्नई में ठग लाइफ के इवेंट में कमल हासन ने कन्नड़ एक्टर शिवराजकुमार की मौजूदगी का जिक्र करते हुए कहा, 'मेरा जीवन और परिवार तमिल है. शिवराजकुमार मेरे परिवार का हिस्सा हैं, जो दूसरे राज्य में रहते हैं. आपकी भाषा (कन्नड़) तमिल से पैदा हुई है, इसलिए आप भी मेरे परिवार का हिस्सा हैं.' इस बयान को कन्नड़ समर्थकों ने अपनी भाषा का अपमान माना. कर्नाटक में कन्नड़ रक्षण वेदिका जैसे संगठनों ने बेंगलुरु में फिल्म के पोस्टर फाड़े और प्रदर्शन किए. संगठन के नेता प्रवीण शेट्टी ने कहा, 'कमल हासन ने कन्नड़ और कन्नड़ लोगों का अपमान किया है. हम उनकी फिल्म पर बैन की मांग करते हैं.'
KFCC का अल्टीमेटम
कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अगर कमल हासन 30 मई 2025 तक माफी नहीं मांगते, तो ठग लाइफ को कर्नाटक में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. KFCC के पूर्व अध्यक्ष सा. रा. गोविंदू ने कहा, 'हमें कमल हासन से कोई सहानुभूति नहीं है. अगर वे माफी नहीं मांगते, तो हम कन्नड़ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विरोध करेंगे.' अभिनेत्री और पूर्व KFCC प्रमुख जयमाला ने भी कहा, 'कन्नड़ तमिल से पैदा नहीं हुई. यह बयान गलत है, और कमल हासन को इसके लिए खेद जताना चाहिए.'
कर्नाटक के भाजपा अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने कमल हासन पर निशाना साधते हुए कहा, 'हर भाषा का सम्मान होना चाहिए. कमल हासन का बयान कन्नड़ भाषियों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाता है.' दूसरी ओर, DMK प्रवक्ता टी.के.एस. एलंगोवन ने इसे BJP की राजनीति करार दिया और कहा, 'कमल हासन ने ऐतिहासिक संदर्भ में बात की होगी. इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.'
और पढ़ें
- Video: 'डंडे से पीटा, थप्पड़ मारे...', CCSU के केपी हॉस्टल में वार्डन ने छात्रों के साथ की बदसलूकी; जानें क्या है पूरा मामला
- Kamal Haasan: कमल हसन को DMK करेगी समर्थन, जानें कैसे तमिल बनाम कन्नड़ जंग ने खोली राज्यसभा की राह?
- Guru Dutt Biopic: 'छावा' के बाद अब गुरु दत्त की बायोपिक में नजर आएंगे विक्की कौशल! जानें मेकर्स ने क्या कहा?