Kamal Haasan Gets Death Threat: 'कमल हासन का 'गला काट दिया जाना चाहिए'...', सनातन धर्म पर टिप्पणी से भड़के किस एक्टर ने दी धमकी?
Kamal Haasan Gets Death Threat: कमल हासन को उनकी हालिया सनातन धर्म और नीट (NEET) परीक्षा पर की गई टिप्पणियों के लिए टेलीविजन एक्टर रविचंद्रन से जान से मारने की धमकी मिली है. इस विवाद ने तमिलनाडु में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है.
Kamal Haasan Gets Death Threat: दिग्गज एक्टर और मक्कल निधि मय्यम (MNM) के फाउंडर कमल हासन को उनकी हालिया सनातन धर्म और नीट (NEET) परीक्षा पर की गई टिप्पणियों के लिए टेलीविजन एक्टर रविचंद्रन से जान से मारने की धमकी मिली है. इस विवाद ने तमिलनाडु में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है. रविचंद्रन ने न केवल हासन के बयानों की निंदा की, बल्कि उनके खिलाफ हिंसक टिप्पणी करते हुए कहा, 'गला काट देंगे.' इस घटना के बाद, हासन की पार्टी ने चेन्नई पुलिस में शिकायत दर्ज कर सुरक्षा की मांग की है.
हाल ही में एक्टर सूर्या के एनजीओ के 15वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कमल हासन ने केंद्र सरकार की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'जब मैं इस मंच पर डॉक्टरों को देखता हूं, तो मुझे हैरानी होती है कि क्या हम अगले साल के कार्यक्रम में भी ऐसे डॉक्टर देख पाएंगे? इसमें थोड़ा शक है. क्योंकि 2017 के बाद से, वे ऐसी कोई पहल शुरू नहीं कर पाए हैं. अब क्या आपको समझ आया कि हम क्यों कहते हैं कि NEET की जरूरत नहीं है? इस कानून ने 2017 से लेकर आज तक शिक्षा को नकारा है.'
सनातन धर्म पर क्या बोले कमल हासन
हासन ने आगे कहा, 'शिक्षा ही एकमात्र ऐसा हथियार है जो तानाशाही और सनातन धर्म की बेड़ियों को तोड़ सकता है. अपने हाथ में कुछ और मत लो, इससे तुम जीत नहीं पाओगे. क्योंकि बहुमत तुम्हें हरा देगा.' उनकी इस टिप्पणी ने दक्षिणपंथी समूहों और भाजपा की तमिलनाडु इकाई में आक्रोश पैदा कर दिया.
टेलीविजन सिरीयल में अपने रोल के लिए पहचाने जाने वाले रविचंद्रन ने हासन की टिप्पणियों को 'सनातन विरोधी' करार देते हुए उनके खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने हासन को 'भोला राजनेता' कहकर तंज कसा और उनकी फिल्मों के सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बहिष्कार की मांग की. रविचंद्रन की धमकी भरी टिप्पणी, 'गला काट देंगे,' ने इस विवाद को और गंभीर बना दिया.
हासन की पार्टी का रिएक्शन
हासन की टिप्पणियों और धमकी के बाद, MNM के कार्यकर्ताओं ने रविवार को चेन्नई पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज की. पार्टी ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई और कमल हासन के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी तीखी बहस छेड़ दी है, जहाँ हासन के समर्थक और आलोचक एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं.
और पढ़ें
- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होगी दिशा वकानी की वापसी? इस तरह डायरेक्टर असित मोदी से मिली 'दयाबेन'
- उत्तराखंड में मंडरा रहा तबाही का खतरा! धराली बाढ़ से भागीरथी नदी का बदला मार्ग, ISRO ने दिखाई सैटेलाइट इमेज
- Lizard Found in Tandoori Roti: ढाबे में परोसी गई तंदूरी रोटी में निकली छिपकली, खाने के बाद ग्राहक को हुई उल्टियां, वीडियो वायरल