एक्टर कमाल आर खान को झटका, ओशिवारा फायरिंग केस में मुंबई कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार, दो हफ्ते के लिए भेजा गया जेल

कमाल आर खान को ओशिवारा गोलीबारी मामले में अंधेरी अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मुंबई पुलिस ने बताया कि पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण के बाद केआरके को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस का दावा है कि उन्होंने गोलीबारी में अपनी लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की है, जबकि उनके वकील ने इस मामले को मनगढ़ंत बताया है.

x
Antima Pal

मुंबई: बॉलीवुड के विवादास्पद एक्टर और सेल्फ-स्टाइल्ड फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ KRK अब कानूनी मुश्किलों में फंस गए हैं. मुंबई के अंधेरी कोर्ट ने उन्हें ओशिवारा फायरिंग केस में न्यायिक हिरासत (ज्यूडिशियल कस्टडी) में भेज दिया है. मंगलवार को पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद उन्हें अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां जज ने बेल याचिका खारिज कर दी और उन्हें जेल भेज दिया.

एक्टर कमाल आर खान को झटका

घटना की शुरुआत 18 जनवरी 2026 को हुई थी, जब अंधेरी वेस्ट के ओशिवारा इलाके में नालंदा सोसाइटी की एक रिहायशी बिल्डिंग पर दो गोलियां चलीं. एक गोली लेखक-निर्देशक के फ्लैट में और दूसरी एक मॉडल के फ्लैट में लगी. पुलिस ने जांच शुरू की तो CCTV फुटेज, बुलेट मार्क्स और फोरेंसिक रिपोर्ट से पता चला कि गोलियां KRK के घर से निकलीं. KRK का बंगला नजदीक ही वर्सोवा इलाके में है.

पुलिस ने बताया कि KRK ने पूछताछ में कबूल किया कि फायरिंग उनकी लाइसेंसीड पिस्टल (7.65 mm Mauser) से हुई. उन्होंने दावा किया कि वे हथियार साफ कर रहे थे या चेक कर रहे थे और गलती से दो राउंड निकल गए. पुलिस ने हथियार जब्त कर लिया और 21 राउंड बरामद किए. मामले में आर्म्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ.

ओशिवारा फायरिंग केस में मुंबई कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार

शनिवार को ओशिवारा पुलिस ने KRK को गिरफ्तार किया और बांद्रा की हॉलिडे कोर्ट ने उन्हें 27 जनवरी तक पुलिस रिमांड में भेजा. पुलिस ने CCTV एनालिसिस और KRK के बयान के आधार पर कार्रवाई की. उनके वकील ने कोर्ट में दावा किया कि यह मामला फर्जी है, कोई इरादा नहीं था और गोलियां 400 मीटर दूर लगीं जबकि पिस्टल की रेंज सिर्फ 20 मीटर है. 

वकील ने कहा कि बीच में मैंग्रोव, रोड और निर्माणाधीन इमारतें हैं, इसलिए KRK को फंसाया जा रहा है. KRK का नाम पहले भी कई विवादों में रहा है. वे फिल्म क्रिटिक के नाम पर बॉलीवुड स्टार्स को ट्रोल करते थे और कई बार कानूनी नोटिस मिल चुके हैं. अब यह फायरिंग केस उनके लिए बड़ा झटका है. जांच जारी है और अगली सुनवाई की तारीख जल्द तय होगी. KRK फिलहाल जेल में रहेंगे, जहां जांच के दौरान उन्हें पेश किया जा सकता है.