Jolly LLB 3: फिर धमाल मचाएगी अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी, 'जॉली एलएलबी 3' की रिलीज डेट से उठा पर्दा

अक्षय ने बताया कि 'जॉली एलएलबी 3' सीरीज की पिछली फिल्मों की तरह ही मनोरंजन और सामाजिक मुद्दों का तड़का लेकर आ रही है. यह फिल्म न केवल कोर्टरूम ड्रामा और हास्य से भरपूर होगी, बल्कि समाज के कुछ गंभीर पहलुओं को भी हल्के-फुल्के अंदाज में उजागर करेगी.

Imran Khan claims
social media

Jolly LLB 3 Release Date: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी जल्द ही फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' में बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है. यह कोर्टरूम ड्रामा 19 सितंबर 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है. हाल ही में एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने फिल्म से जुड़ी कई रोचक बातें शेयर कीं और अपने को-स्टार अरशद वारसी के हास्य की जमकर तारीफ की. इस फिल्म में दोनों सितारे वकील जॉली के किरदार में नजर आएंगे, जो दर्शकों को हंसी और सामाजिक संदेश का अनोखा मिश्रण देगी.

फिर धमाल मचाएगी अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी

अक्षय ने बताया कि 'जॉली एलएलबी 3' सीरीज की पिछली फिल्मों की तरह ही मनोरंजन और सामाजिक मुद्दों का तड़का लेकर आ रही है. यह फिल्म न केवल कोर्टरूम ड्रामा और हास्य से भरपूर होगी, बल्कि समाज के कुछ गंभीर पहलुओं को भी हल्के-फुल्के अंदाज में उजागर करेगी. अक्षय ने कहा कि इस बार कहानी में नयापन है, जो दर्शकों को बांधे रखेगा. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर माहौल बेहद मजेदार रहा, जिसका श्रेय उन्होंने अरशद वारसी को दिया.

'उनके साथ काम करना हमेशा मजेदार'

अक्षय ने अरशद की तारीफ करते हुए कहा, "अरशद का हास्य बोध कमाल का है. उनके साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है. वह हर सीन में कुछ न कुछ नया और मजेदार जोड़ देते हैं." अक्षय ने यह भी बताया कि दोनों ने सेट पर खूब मस्ती की, लेकिन काम के प्रति गंभीरता भी बरती. यह जोड़ी पहले 'बच्चन पांडे' में साथ काम कर चुकी है और अब 'जॉली एलएलबी 3' में उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब गुदगुदाने वाली है.

19 सितंबर, 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार फिल्म

'जॉली एलएलबी' सीरीज अपनी अनोखी कहानियों और किरदारों के लिए जानी जाती है. पहली फिल्म में अरशद वारसी और दूसरी में अक्षय कुमार ने जॉली का किरदार निभाया था. अब तीसरे भाग में दोनों सितारों का आमना-सामना होगा, जो कहानी को और रोमांचक बनाएगा. फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है, जिन्होंने सीरीज की पिछली फिल्मों को भी बनाया था. फिल्म के प्रशंसक इस नई जोड़ी और कोर्टरूम ड्रामा के लिए उत्साहित हैं. अक्षय और अरशद की यह फिल्म निश्चित रूप से दर्शकों को हंसी, ड्रामा और सामाजिक संदेश का शानदार अनुभव देगी.

India Daily