Bihar Assembly Elections 2025

एयरपोर्ट पर जॉन अब्राहम ने कर दिया कुछ ऐसा की देखती रह गई महिला कर्मचारी, वायरल वीडियो में देखें रिएक्शन

John Abraham: जॉन अब्राहम को आज मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां एक व्यक्ति ने उनका स्वागत फूलों के गुलदस्ते के साथ किया. जॉन ने खुशी से गुलदस्ता लिया, लेकिन फिर उस व्यक्ति से पूछा कि क्या वह इसे एयरपोर्ट की एक महिला कर्मचारी को दे सकते हैं.

Imran Khan claims
Social Media

John Abraham: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम को आज मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां एक व्यक्ति ने उनका स्वागत फूलों के गुलदस्ते के साथ किया. जॉन ने खुशी से गुलदस्ता लिया, लेकिन फिर उस व्यक्ति से पूछा कि क्या वह इसे एयरपोर्ट की एक महिला कर्मचारी को दे सकते हैं. व्यक्ति की सहमति के बाद जॉन ने गुलदस्ता उस कर्मचारी को सौंप दिया. इस छोटे से कदम ने वहां मौजूद लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया. वीडियो में महिला कर्मचारी की खुशी साफ नजर आ रही है, जो जॉन के इस हावभाव से काफी खुश दिखाई दी.

जॉन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. नेटिजन्स ने उनकी सादगी और विनम्रता की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'पहले पूछना और फिर देना... जॉन सच्चे जेंटलमैन हैं.' दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वह असल में बहुत अच्छे इंसान हैं.' एक फैन ने कहा, 'स्क्रीन पर विलेन, लेकिन जिंदगी में हीरो.' जॉन की इस हरकत को फैंस ने उनके सॉफ्ट-हार्टेड स्वभाव का सबूत बताया. 

सोशल मीडिया पर जॉन अब्राहम का वायरल वीडियो 

हालांकि, जैसे ही वीडियो वायरल हुआ कुछ नेटिजन्स ने जॉन के इस कदम को ‘कैमरे के लिए नाटक’ करार दिया. एक यूजर ने लिखा, 'किसी ने प्यार से फूल दिए, और उन्होंने किसी और को दे दिए. यह असंवेदनशील है.' दूसरे ने कहा, 'जॉन को पता है कि कैमरे के सामने इमेज बनाना जरूरी है. पहले वह ऐसे नहीं थे.' इन टिप्पणियों ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी, लेकिन ज्यादातर यूजर्स ने जॉन के इरादे को सकारात्मक माना.    

जॉन का सॉफ्ट-हार्टेड स्वभाव

जॉन अब्राहम पहले भी अपने नेक कामों के लिए चर्चा में रहे हैं. मई 2024 में उन्होंने एक फैन को जन्मदिन पर 22,500 रुपये के बाइकिंग जूते गिफ्ट किए थे, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. वह अक्सर जानवरों और पर्यावरण के लिए काम करते हैं और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलते हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर चिंता जताई थी, जिसकी भी खूब तारीफ हुई.

जॉन को हाल ही में ‘द डिप्लोमैट’ में देखा गया, जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई. वह अब ‘तेहरान’, ‘तारिक’ और ‘मारिया’ जैसी फिल्मों में व्यस्त हैं. ‘मारिया’ एक बायोपिक है, जिसमें वह पूर्व पुलिस अधिकारी राकेश मारिया का किरदार निभाएंगे. इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं, और इसमें तमन्ना भाटिया भी नजर आएंगी. इसके अलावा, जॉन प्रियंका चोपड़ा के साथ एसएस राजामौली की एक साउथ फिल्म में भी काम करेंगे.

India Daily